कंगना रनौत ने कहा रिहना को 'पोर्न स्टार' और 'पोर्न सिंगर', भड़के Netizens ने लगा दी उनकी ही क्लास
पिछले कई दिनों से नए बने कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन पर अब बॉलीवुड में बहस लगातार बढ़ती ही जा रही है.अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना के किसानों के समर्थन में बोलने से कंगना ने सोशल मीडिया पर उनकी बिकिनी फोटो शेयर कर पोर्न स्टार बता दिया है.
![कंगना रनौत ने कहा रिहना को 'पोर्न स्टार' और 'पोर्न सिंगर', भड़के Netizens ने लगा दी उनकी ही क्लास Kangana shares Rehanas bikini photo on social media says Rehana to porn star कंगना रनौत ने कहा रिहना को 'पोर्न स्टार' और 'पोर्न सिंगर', भड़के Netizens ने लगा दी उनकी ही क्लास](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04145911/pjimage-47.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देश में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर सभी लोग अलग-अलग तरह से सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं कुछ लोग इसका समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी जता रहे हैं. वहीं हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाली कंगना ने एक बार फिर अमेरिकी पॉप सिंगर के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है.
कंगना ने कहा रिहाना को पोर्न स्टार
दरअसल कंगना ने एक बार फिर रिहाना को लेकर एक ट्वीट किया लेकिन इसमें उन्होंने रिहाना की बिकनी फोटो को शेयर करते हुए उन्हें पोर्न स्टार कह डाला. कगंना हाल ही में ट्विटर पर अफनी और रिहाना की फोटो शेयर की और लिखा कि. राइट विंग रोल मॉडल वर्सेज लेफ्ट विंग रोल मॉडल. बस मुझे इतना ही कहना था.
Right Wing role model VS Left Wing role model ... I rest my case.#Indiatogether #IndiaAgainstPropoganda pic.twitter.com/LkQM0MHD7B
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
भारत अपनी ताकत दिखाओ- कंगना
कंगना यही नहीं रूकी उन्होंने इसके अलावा रिहाना को लेकर एक और ट्वीट किया और उसमें लिखा कि, संघी नारी सबपे भारी बनाम लिब्रू रोल मॉडल, चलो सभी भारतीय मिलकर इन्हें अपनी ताकत दिखाते हैं. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropoganda.
Sanghi Naari sabpe Bhaari Vs Libru role models their lil pussy cat dolls ... come on India show them our power. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropoganda pic.twitter.com/gEG9YVjZyF
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
कनाडाई सांसद को बताया रिहाना का दोस्त
इसके साथ ही कंगना ने एक और ट्वीट में कनाडाई सांसद जगमीत सिंह को पोर्न सिंगर रिहाना का दोस्त बताया. कंगना ने उनका एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ये आतंकवादी पोर्न सिंगर @ रिहाना का दोस्त है. और उस पर आतंकवादी गतिविधियों का आरोप है.
This terrorist is porn singer @rihanna’s friend... he is accused of funding terroristic activities. There is a Khalistan in his head also. A porn star followed him and that’s his biggest achievement #IndiaTogether #IndiaAgaistPropoganda https://t.co/L0wULDKJa7
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 3, 2021
नेटिजेंस ने किया कंगना को ट्रोल
वहीं कंगना के इन फोटोज को शेयर करने के बाद नेटिजेंस ने कंगना की बिकनी पहने, धूम्रपान करते और इसके साथ ही फिल्मों में उनके द्वारा किए गए कई अश्लील सीन्स की फोटो को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया.और उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया.
???????? pic.twitter.com/kPn3jTf4yD
— VIKRAM (@Gobhiji3) February 3, 2021
— vicky gill (@vickygi60158932) February 3, 2021
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर हुई बहस, अब इस शर्त पर दिलजीत दोसांझ से माफी मांगेंगी कंगना रनौत पूजा हेगडे से फैन ने मांगी न्यूड फोटो, एक्ट्रेस ने यूं दिया करारा जवाबFame Shame pic.twitter.com/Ui35Z0iuT0
— THUG 1 (@thug1one) February 3, 2021
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)