बॉलीवुड में हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाली कंगना रनौत एक बार फिर सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली कंगना अब अपना एक और सपना पूरा करने जा रही है. कंगना को एक्टिंग के अलावा खाने का भी बहुच शौक है. और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए कंगना ने अब मनाली में खुद का एक कैफे खोल लिया है.
मनाली में कंगना ने खोला कैफे
इस बात की जानकारी खुद कगंना ने सभी को अपने ट्विटर हैंडल से दी है. यहां पर कंगना ने अपने कैफे की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि, मैं आज आप सभी के साथ मेरा नया सपना शेयर कर रही हूं जो हमें हमें और करीब लाएगा, फिल्मों के अलावा मेरा एक और पैशन है फूड, FnB इंडस्ट्री में बेबी स्टेप्स लेते हुए मैंने मनाली में मेरा पहला कैफे खोला है. इसके लिए मैं अपनी पूरी टीम को धन्यवाद करती हूं. धन्यवाद.
कंगना सोशल मीडिया पर रहती है एक्टिव
वहीं इससे पहले कंगना ने ट्विटर पर आने वाली फिल्म धाकड़ के लिए एक पोस्ट शेयर की थी. और लिखा था कि, शेड्यूल रैप अलर्ट, सबसे अद्भुत लोग, चीफ राजी और मेरे प्यारे दोस्त सोहेल को धन्यवाद, मेरे जीवन की सबसे अद्भुत टीम. ‘धाकड़’ कुछ शानदार होने वाली है. अब दूसरे मिशन की ओर बढ़ रही हूं. नया वेंचर आ रहा है.
फिल्म 'तेजस' में फाइटर पायलट बनेगी कंगना
इसके अलावा कंगना जे जयललिता की बायॉपिक ‘थलाइवी’ में भी नजर आने वाली है. इसके साथ ही वो फिल्म ‘तेजस’ में भी दिखेंगी. जिसमें वो एयरफोर्स की फाइटर पायलट का रोल निभा रही है.
ये भी पढ़ें-
तो इस वजह से Rahul Vaidya ने बिग बॉस के घर में किया था Disha Parmar को प्रपोज