बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत एक्टिंग के साथ ही अपने बेबाक अंदाज के लिए काफी चर्चा में रहती हैं. आए दिन ये पंगा गर्ल कुछ ना कुछ ऐसा करती रहती है कि वो सुर्खियां बन ही जाता है. हालांकि कि कंगना अपने बोल्ड और बेबाक अंदाज की वजह से कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं.
कंगना ने शेयर किया पुराना वीडियो
कंगना ने हाल ही ने अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कंगना ने एक बार फिर से बॉलीवुड गैंग पर निशाना साधा है. खास बात ये है कि इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कंगना ने खुद को प्रिंसिपल भी बताया है. सबसे पहले आपको बताते हैं कि इस वायरल वीडियो में क्या है.
इस वायरल वीडियो में कंगना बॉलीवुड में महिलाओं को दर्शाने के तरीके पर अपनी राय रखतीं नजर आ रहीं है. ये वीडियो आमिर खान के चैट शो 'सत्यमेव जयते' का है जिसमें कंगना के साथ ही एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और परिणीति चोपड़ा भी नजर आ रहीं है.
महिलाओं को 'तंदूरी चिकन' कहना गलत
वीडियो में कंगना ने कहा कि 'सिनेमा समाज का आईना होता है. जिस तरह से फिल्मों में महिलाओं के चरित्र को दिखाया जाता है वो बेहद गलत है. महिलाओं को कभी तंदूरी चिकन तो कभी कोई एक्टर उनके दुपट्टे को मुंह में दबाए दिखाई देता है. ज्यादातर फिल्मों में मेल एक्टर फीमेल एक्ट्रेस को टीज करता है, जो वाकई बेहद शर्मनाक हैं. इसके साथ ही कंगना ने शेक्सपियर का उदाहरण भी दिया.
कंगना की बात पर दीपिका ने किया रिएक्ट
कंगना के इस बयान के बाद आमिर ने दीपिका ने भी अपना रिएक्शन दिया जिसमें, उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्होंने कभी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया लेकिन अब आगे वो इस बात का जरूर खयाल रखेंगी.
'तुम जिस स्कूल में पढ़ते हो हम वहां के प्रिंसिपल रह चुके'
अपने इस वीडियो को कंगना ने एक बार फिर से रीट्वीट किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ''ये देखिए, कई साल पहले बीस के दशक के शुरुआत से मैं बॉलीवुड को फेमिनिज्म की शिक्षा दे रही हूं. सभी आने वाली लिबरू नारीवादियों सुनो, तुम जिस स्कूल में पढ़ते हो, हम वहां के प्रिंसिपल रह चुके हैं.’
इस वीडियो से जाहिर है कंगना ने एक बार फिर से बॉलीवुड के उन लोगों को निशाना बनाया है जिन्हें अक्सर को अपने निशाने पर रखती हैं.
यह भी पढ़ें-
Drugs मामले के बाद एक बार फिर सारा और रकुल ने करण जौहर और मनीष मल्होत्रा के साथ की पार्टी, देखिए Inside Photos
In Pics: 50 की उम्र में चौथे बच्चे के पापा बने हैं सैफ अली खान, शाहरुख से संजय दत्त ये स्टार्स उठा चुके हैं 40 पार पिता बनने का सुख