कंगना को मिले बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड के बाद चारों तरफ बस उन्हीं के नाम की चर्चा हो रही है. हर कोई उनकी इस सम्मान के लिए तारीफ कर रहा है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी ट्विटर पर कंगना की जमकर तारीफ की है. वहीं अपनी तारीफ सुनकर कंगना की खुशी का भी कोई ठिकाना नहीं है. विवेक रंजन की पोस्ट पढ़कर कंगना ने बड़े ही भावुक होकर उन्हें बताया कि, कैसे वो एक अनचाही बच्ची होने से लेकर अपने आप को करियर के इस मुकाम तक लेके आई है.
विवेक रंजन ने की कंगना की तारीफ
दरअसल विवेक रंजन ने कंगना के ही एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए उनकी खूब तारीफ की है. इसी बात से भावुक होकर कंगना ने भी एक ट्वीट किया और लिखा कि, मैं एक अनचाही बच्ची थी, आज मैं बेस्ट और पैशनेट फिल्ममेकर्स, कलाकारों और टेक्नीशियन्स के साथ काम करती हूं. मुझे पैसों से ज्यादा अपने काम से प्यार है. यही वजह है कि अब दुनिया के बेस्ट लोग मेरी तरफ देखते हैं और कहते हैं कि सिर्फ तुम ही ये कर सकती हो. मैं ये जानती थी कि, अनचाही बच्ची थी लेकिन फिर भी दुनिया में मेरी जरूरत थी, बहुत जरूरत थी.
कंगना ने ट्विटर पर शेयर की थी फिल्म 'तेजस' की शूटिंग
आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले कंगना ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि 50 डिग्री के तापमान में उन्होंने कैसे अपनी आने वाली फिल्म 'तेजस' का एक्शन सीन शूट किया है. कंगना के इसी ट्वीट को अब विवेक रंजन ने रीट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे लगता है कि कगंना को उनकी ऊर्जा, लगातार काम करने और कोविड पीरियड जैसे मुश्किल समय में भी शानदार फिल्में करने के लिए अवॉर्ड जरूर मिलना चाहिए. जरा सोचिए 'जयललिता' से एक्शन से एयर फोर्स... एक जिंदगी जिसके लिए मरा जा सकता है. कई यंग एक्टर्स को उनसे सीखना चाहिए.
ये भी पढे़ं-
फिल्म 'कुरान' में नजर आएंगे सलीम दीवान, बोले- अल्लाह के नाम पर आतंकियों का परिणाम मुसलमानों को भुगतना पड़ता है
अनुपमा फेम पारस कलनावत पर होली के दिन टूटा दुखों का पहाड़, पिता की हार्ट अटैक से हुई मौत