नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का मुंबई दौरा टल सकता है. कंगना 9 सितबंर को मुंबई जाना था लेकिन कहा जा रहा है कि उनका कोरोना टेस्ट दोबारा होगा जिसकी वजह से उनका बुधवार को मुंबई जाना मुश्किल है.बता दें कंगना और शिवसेना के बीच जारी तनातनी के बीच उन्होंने यह ऐलान किया था कि वे 9 सिंतबर को मुबई आएंगी.


दरअसल कंगना ने मुंबई के लिए कहा था कि ये पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) जैसा लगने लगा है और उन्हें मुंबई पुलिस से सुरक्षा नहीं बल्कि डर है. इसके बाद कंगना के खिलाफ महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा कि अगर कंगना को मुंबई में डर लगता है तो वो यहां न आएं.


वहीं शिवसेना नेता और सामना के संपादक संजय राउत बोले कि कंगना को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए. इस पर कंगना ने एलान किया कि वो 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी में हिम्मत है तो उन्हें रोककर दिखाए. वहीं इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कंगना Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है.


ड्रग्स लेने के आरोपों पर कंगना की आई प्रतिक्रिया

वहीं ड्रग्स लेने के आरोपों पर कंगना ने मंगलवार को कहा कि वह अपना ड्रग टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं और अगर ड्रग पैडलर्स के साथ उनके लिंक साबित होते हैं तो वह हमेशा के लिए मुंबई छोड़ देंगी.


कंगना ने ट्वीट किया, “मैं मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख को धन्यवाद देती हूं कि मेरा ड्रग टेस्ट करवाया जाएगा. मैं चाहती हूं कि टेस्ट हो और मेरे कॉल रिकॉर्ड भी चेक किए जाएं. अगर मेरे कोई भी लिंक ड्रग पैडलर्स के साथ पाए गए तो मैं अपनी गलती स्वीकार लूंगी और हमेशा के साथ मुंबई छोड़ दूंगी. मैं आपसे मिलने का इंतजार कर रही हूं.”


गौरतल है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि मुंबई पुलिस अध्ययन सुमन के आरोपों की जांच करेगी जिसमें उन्होंने कंगना पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें:


रिया चक्रवर्ती की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, सायन अस्पताल में हुआ मेडिकल चेकअप