बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं. कनिका कोरोना वायरस की रिपोर्ट में पॉज़िटिव पाईं गई हैं. लखनऊ में उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. कुछ ही दिनों पहले वह लंदन से लौटी थीं. उन्होंने कोरोना वायरस से पीड़ित होने की बात छुपाई और शहर के एक बड़े होटल में ठहरीं. वहां उन्होंने डिनर पार्टी भी दी.
कनिका कूपर पूर्व सांसद अकबर अहमद डम्पी के यहां हुई पार्टी में शामिल हुई थीं. उसमें कई नेता, बीजेपी के मंत्री और बड़े आईएएस शामिल थे. यही नहीं होटल ताज में भी एक कैबिनेट मंत्री और कई आईएएस, सेलेब्रेटी और नेता शामिल थे. दोनो पार्टियां में कैटरिंग स्टाफ होटल स्टाफ को हटा कर 500-700 लोग शामिल हुए. कनिका ने कइयों के साथ सेल्फी ले और हाथ भी मिलाए. यहां ध्यान रहे कि कोरोना वायरस संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से फैलता है.
इस बारे में कनिका ने अपने चाहने वालों के बीच एक नोट साझा किया है, जिसमें उन्होंने इस बीमारी से ग्रसित होने की पुष्टि की है. उन्होंने लोगों से हिदायत दी कि वे पैनिक न हों और एहतियातन खुद को आइसोलेट कर के रखें.
कनिका ने अपने नोट में लिखा:
सभी को नमस्कार,
पिछले चार दिनों में मेरे अंदर फ्लू के लक्षण मिले हैं, जब मैंने खुद का टेस्ट कराया तो मुझे में कोविड-19 का संक्रमण पॉजिटिल पाया गया.
मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से निगरानी में हैं और इससे निजाद पाने के लिए डॉक्टरी परामर्श का पालन कर रहे हैं. जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में हूं, उनकी भी जांच की जा रही है.
मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के मुताबिक 10 दिन पहले स्कैन किया गया था और मैं घर वापस आ गई. मेरे अंदर वायरस के लक्षण केवल चार दिन पहले विकसित हुए हैं.
इस स्तर पर मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगी कि यदि आप इसके अंदर इस तरे ह के लक्षण पाए जा रहे हैं तो आप खुद को आइसोलेशन में रखने अभ्यास करें और परीक्षण करवाएं.
मैं सामान्य फ्लू और हल्के बुखार में थोड़ा ठीक महसूस कर रही हूं, हालांकि हमें इस समय एक समझदार नागरिक बनने की जरूरत है और अपने आप-पास के लोगों के बारे में सोचने की जरूरत है.
यदि हम विशेषज्ञों और हमारे स्थानीय राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों को मानें तो हम बिना घबराहट के इस बीमारी से निजात पा सकते हैं
सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना.
जय हिन्द !
उल्लेखनीय है कि कनिका कपूर बॉलीवुड में एक जाना पहचाना नाम है. उन्होंने बेबी डॉल मैं सोने जैसे मशहूर गाने को अपनी आवाज़ दी है. इसके अलावा सिंगर ने चंद सिंगिंग रियलिटी शो को भी जज किया है.