सिंगर कनिका कपूर(Kanika Kapoor) अपनी दिलकश आवाज़ के लिए जानी जाती हैं. 9 साल पहले यानी 2012 में उन्होंने जुगनी जी गाने को शॉर्टी और डॉ ज्यूस के साथ मिलकर गाया था जो कि ज़बरदस्त हिट हुआ था. इसके बाद कनिका ने 2020 में जुगनी का दूसरा वर्जन 2.0 लॉन्च किया जिसे भी म्यूजिक लवर्स द्वारा हाथों-हाथ लिया जा रहा है.

गाने की लॉन्चिंग के दौरान कनिका ने कहा था, ये ट्रैक म्यूजिक लवर्स के दिल के करीब है इसलिए उसे फिर से लॉन्च करना अच्छा लग रहा है. ये ऐसा गाना है जो आपको थिरकने पर मजबूर कर देता है. इस बार हमने गाने को नया ट्विस्ट दिया है और इसे कंटेम्पररी बनाने में खूब मेहनत भी है. वैसे कनिका की मेहनत रंग लाई और रिलीज के एक महीने के भीतर ही गाने को यूट्यूब पर 23 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. गाने में कनिका रेड ड्रेस पहनकर ग्लैमरस अंदाज़ दिखाया है. इस गाने में भांगड़ा ट्यून्स भी खूब पसंद की जा रही हैं.



कनिका के साथ गाने में रैपर मम्जी स्ट्रेंजर भी दिखाई दिए हैं. कनिका की बात करें तो 2020 में वह पहली ऐसी सेलिब्रिटी थीं जिन्हें कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था.कनिका को इस कारण से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था और उनपर कोरोना होने की जानकारी छुपाने के आरोप भी लगे थे. कनिका सिंगल मदर हैं. उनका तलाक हो चुका है. उनके दोनों बच्चे लंदन में पढ़ते हैं.