Kanika Kapoor की एल्बम ‘जुगनी 2.0’ से धमाकेदार वापसी, अब तक 60 लाख लोगों ने देखा गाना
आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई फेमस गाने कनिका ने गाए हैं इनमें ‘बेबी डॉल’ सॉन्ग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है.
![Kanika Kapoor की एल्बम ‘जुगनी 2.0’ से धमाकेदार वापसी, अब तक 60 लाख लोगों ने देखा गाना Kanika Kapoor new album jugni 2.0 released Kanika Kapoor की एल्बम ‘जुगनी 2.0’ से धमाकेदार वापसी, अब तक 60 लाख लोगों ने देखा गाना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/25220654/7a25bfe2-8cd7-4303-9957-da12cf4c84e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना को मात देने वाली पहली सेलिब्रिटी कनिका कपूर इन दिनों इंटरनेट पर छाई हुई हैं. कोरोना के चलते नहीं बल्कि अपने नए एल्बम जुगनी 2.0 की वजह से कनिका सुर्ख़ियों में हैं. कनिका का यह नया एल्बम जी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था, जिसे अब तक 60 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कनिका ने ही इससे पहले ‘जुगनी जी’ सॉन्ग गाया था जो आज तक लोगों के बीच पॉपुलर है. आपको बता दें कि देश में कोरोना की जब शुरूआती हुई थी ठीक उसी समय कनिका के भी इससे संक्रमित होने के ख़बरें आई थीं. कनिका को जब तक यह पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं, तब तक वह एक शादी फंक्शन समेत एक-दो अन्य वीवीआईपी पार्टीज में शिरकत कर चुकीं थीं. इसके चलते उन्हें कोरोना का सुपर स्प्रेडर समझा गया और पूरे देश में उनके खिलाफ गुस्से का माहौल बन गया.
आपको बता दें कि बॉलीवुड के कई फेमस गाने कनिका ने गाए हैं इनमें ‘बेबी डॉल’ सॉन्ग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ट महिला प्लेबैक सिंगर का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है. इसके साथ ही कनिका ने चिट्टियां कलाइयां,डा डा डस्से जैसे फेमस सॉन्ग्स भी गाए हैं जो यूथ के बीच आज भी पॉपुलर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)