गायिका कनिका कपूर ने अपनी जिंदगी के उस दौर को याद किया है, जब बीते साल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ऑनलाइन और मीडिया में उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था. कनिका ने को बताया, "यह एक मुश्किल भरा वक्त था. यह देखकर मैं काफी हैरान थी कि लोग सच्चाई जाने बगैर कुछ भी कह रहे थे."
पिछले साल 42 वर्षीय इस गायिका ने पहली बार अपने कोरोना की चपेट में आने की बात कही थी. मीडिया में इसकी जानकारी दी गई थी कि लंदन से यहां आने के बाद आइसोलेशन में गए बगैर कनिका एक हाई-प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थीं. अपनी यात्रा से संबंधित विवरण को छिपाने के चलते कनिका को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके खिलाफ एक मामला भी दर्ज किया था.
कनिका आगे कहती हैं, "बेहद दुख की बात थी कि कोई अस्वस्थ है यह जानने के बावजूद लोग कुछ भी कहने से बाज नहीं आ रहे थे. उम्मीद करती हूं कि लोगों ने इससे कुछ सीखा होगा और अब वे सोच-समझकर अपनी बात रखेंगे. मुझे आशा है कि इस महामारी के बाद लोगों की सोच व दृष्टिकोण में सुधार आएगा और वे मददगार बनेंगे."