(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कनिका कपूर ने डिलीट किया इंस्टाग्राम पोस्ट, जिसमें सिंगर ने दी थी कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी
16 मार्च को लिखे एक लंबे नोट में सिंगर ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं.
सिंगर कनिका कपूर ने उस इंस्टाग्राम पोस्ट को डिलीट कर दिया है जिसमें उन्होंने ने खुलासा किया था कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित हैं. पोस्ट को डिलीट किए जाने के पीछे के कारण का पता नहीं चला है. 16 मार्च को लिखे एक लंबे नोट में सिंगर ने इस बात का खुलासा किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं.
कनिका ने अपने नोट में लिखा था:
सभी को नमस्कार,
पिछले चार दिनों में मेरे अंदर फ्लू के लक्षण मिले हैं, जब मैंने खुद का टेस्ट कराया तो मुझे में कोविड-19 का संक्रमण पॉजिटिल पाया गया.
मेरा परिवार और मैं अभी पूरी तरह से निगरानी में हैं और इससे निजाद पाने के लिए डॉक्टरी परामर्श का पालन कर रहे हैं. जिन लोगों के साथ मैं संपर्क में हूं, उनकी भी जांच की जा रही है.
मुझे हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के मुताबिक 10 दिन पहले स्कैन किया गया था और मैं घर वापस आ गई. मेरे अंदर वायरस के लक्षण केवल चार दिन पहले विकसित हुए हैं.
इस स्तर पर मैं आप सभी से आग्रह करना चाहूंगी कि यदि आप इसके अंदर इस तरे ह के लक्षण पाए जा रहे हैं तो आप खुद को आइसोलेशन में रखने अभ्यास करें और परीक्षण करवाएं.
मैं सामान्य फ्लू और हल्के बुखार में थोड़ा ठीक महसूस कर रही हूं, हालांकि हमें इस समय एक समझदार नागरिक बनने की जरूरत है और अपने आप-पास के लोगों के बारे में सोचने की जरूरत है.
यदि हम विशेषज्ञों और हमारे स्थानीय राज्य और केंद्र सरकार के निर्देशों को मानें तो हम बिना घबराहट के इस बीमारी से निजात पा सकते हैं
सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना. जय हिन्द !
'बेबी डॉल' सिंगर का लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGIMS) में इलाज चल रहा है. तीसरी बार कोरोना वायरस के टेस्ट में उन्हें संक्रमित पाया गया है. अस्पताल के डायरेक्टर प्रो आरके धीमान ने कहा था कि कनिका का इलाज तब तक जारी रहेगा जब तक वह कोविड-19 के टेस्ट में नेगेटिव नहीं पाई जाती हैं.