एक्ट्रेस कनिका महेश्वरी ने घटाया 17 किलो वजन, फैंस से शेयर की फैट टू फिट जर्नी
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कनिका महेश्वरी ने एक लंबे ब्रेक के बाद शो 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' से कमबैक किया है. इस कमबैक में उन्हें पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है. उन्होंने ब्रेक लेने के दौरान अपना 17 किलोग्राम वजन घटाया है. उन्होंने अपनी फैट टू फिट जर्नी को फैंस के साथ शेयर भी किया है.
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस और 'दीया और बाती फेम' एक्ट्रेस कनिका महेश्वरी एक नए शो 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' में अहम किरदार में दिखाई देंगी. उन्होंने इस बीच काफी लंबा ब्रेक लिया था. ब्रेक के बाद उनका लुक पहले के मुकाबले काफी बदल गया है. उन्हें पहचान पाना उनके फैंस के लिए अब मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने अपना लगभग 17 किलो वजन घटाया है.
साल 2012 में उन्होंने बिजनेसमैन अंकुर घई से शादी की और साल 2015 में बेटे को जन्म देने के बाद उन्होंने अपने करियर से ब्रेक लिया और अब नए शो 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' से कमबैक कर रही हैं. लेकिन शो से ज्यादा उनके लुक और वजन के चर्चे हो रहे हैं. कनिका ने इसके बारे में एक इंटरव्यू दिया है. इसमें उन्होंने अपने वजन घटाने के प्रक्रिया को बताया.
यहां देखिए कनिका महेश्वरी का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
फैट टू फिट जर्नी
कनिका ने अपनी फैट टू फिट जर्नी के बारे में कहा कि किसी भी चीज को करने के लिए डिसिप्लिन बहुत जरूरी है. उसके लिए शेड्यूल बनाना पड़ता और उस पर टिके रहने पड़ता हैं. इस पर नजर बनाए रखने के लिए भी वक्त देना पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब वह पीछे मुड़कर देखती हैं, तो उन्हें खुशी होती है और वह गर्व महसूस करती हैं.
यहां देखिए कनिका महेश्वरी का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
मानसिक रूप से मेहनत
कनिका ने कहा कि वजन घटाने के लिए उन्होंने शारीरिक रूप से ज्यादा मानसिक रूप से मेहनत की. उन्होंने इस दौरान चावल और दाल खाया है और इसके साथ फिजिकल वर्कआउट रोजाना किया है. उनका कहना है कि उन्होंने टबाटा वर्कआउट से सबसे ज्यादा वजन घटाया. ये वर्कआउट देखने में आसान लगता है लेकिन बहुत ही मुश्किल है. उन्होंने शुगर आइटम और ग्लूटेन से उचित दूरी बनाकर रखी.
यहां देखिए कनिका महेश्वरी का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें-
Bollywood Celeb IT Raid: Taapsee Pannu और Anurag Kashyap सहित कई दिग्गजों के घर इनकम टैक्स का छापा