Khatron Ke Kiladi-12: Khatron Ke Khiladi सीजन 12 के कंटेस्टेंट की लीस्ट जंहा जारी हो गई है वहीं एक कंटेस्टेंट कनिका मान (Kanika Mann) को लेकर अभी भी पूरी तरह कन्फयूजन बना हुआ है कि वह इस शो में नजर आने वाली भी हैं की नहीं. दरअसल यह कन्फयूजन इसलिए भी और हो रहा है क्योंकि हाल ही में खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 का कान्फ्रेंस हुआ था, जंहा पर इस रियलिटी शो के सभी सिलेक्टेड कंटेंस्टेंट पहुंचे हुए थे. पर इन सब में कनिका मान कहीं भी नजर नहीं आ रही थीं.
तो क्या उनके फैंस उनके प्रेस कान्फ्रेंस में नदारद रहने का कारण उनका शो से हट जाना मान लें. तो आपको बतादें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा फेम कनिका मान इन दिनों बीमार चील रही हैं, यही कारण रहा कि वह इस इवेंट में शामिल नहीं हो पाईं, जिसका उन्हें काफी अफसोस भी है. बतादें कि रोहित शेट्टी के इस स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में कनिका जरूर धमाल मचाएंगी.
बतादें कि कनिका मान इस वक्त बीमार हैं और वह इन दिनों सिर्फ लिक्विड डाइट पर चल रही हैं. कनिका लगभग तीन दिनों से ठीक नहीं हैं. जैसे तैसे कर के कनिका ने अपने वेब शो की शूटिंग करपा रही हैं.25 मई को सुबह तक उन्होंने वेब शो की शूटिंग पूरी की है. डाॅक्टर की हिदायत के बाद भी कनिका लगातार काम करती रहीं और यही कारण हैं कि वह और भी बीमार पड़ गईं.पिफलहाल अभी कनिका मान ठीक हैं.
शो को लेकर एक्साइटेड हैं कनिका
खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 में हिस्सा लेने के लिए कनिका(Kanika Mann) काफी एक्साइटेड हैं. हाल ही में उन्होंने बताया था कि यह शो उनका फेवरेट है. मैंने सोचा भी नहीं था कि मैं रियलिटी शोज की दुनिया में इसी के साथ डेब्यू करूंगी. मैं बहुत एक्साइटेड हूं रोहत सर के साथ काम करने के लिए. मैंने पुराने एपिसोड्स देखने शुरू कर भी दिए हैं. मैंने जिम जाना शुरू कर दिया है. आपको यकिन नहीं होगा कि ट्रेडमिल पर भागते हुए जब भी थकती हूं रोहित सर की आवाज इमेजिन करने लगती हूं कि हो जाएगा कनिका हो जाएगा. इसके बाद मैं 10 मिनट और चल लेती हूं. मैं इस शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.
ये भी पढ़ें:
Papita Khao: अक्षय कुमार ने क्यों कहा कि हर समस्या का हल है आप पपीता खाओ