कपिल शर्मा वो नाम जिसे सुनकर ही चेहरे पर मुस्कुराहट छा जाए. लेकिन हमेशा सबको हंसाने वाले कपिल की जिंदगी में एक ऐसा वाक्या हुआ,  जिसकी वजह से उन्हें अपनी पत्नी गिन्नी से माफी मांगनी पड़ी. नहीं नहीं ये कोई दर्द भरा वाक्या नहीं है. बल्कि ऐसा किस्सा है जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी. दरअसल 12 दिसंबर को कपिल और गिन्नी की दूसरी वेडिंग ऐनिवर्सरी थी, इस खास दिन पर भी कपिल अपने काम में इतने बिजी थे कि वो अपनी पत्नी के साथ ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट नहीं कर पाए. और इसी बात का उन्हें बहुत मलाल था. बस फिर क्या था कपिल ने एक बार अपने मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा किया कि वो सुर्खियों में छा गए.


गिन्नी के लिए शेयर की पोस्ट


कपिल ने अपनी पत्नी की नाराजगी दूर करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें कपिल अपनी वैनिटी वैन में तैयार होते हुए नजर आ रहे हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा कि, 'सॉरी बेबी, मैं हमारी ऐनिवर्सरी पर काम कर रहा हूं। गिफ्ट देना है तो कमाना भी तो पड़ेगा। हैप्पी ऐनिवर्सरी माय लव। शाम को मिलते हैं।'


<

>

साल 2018 में हुई थी दोनों की शादी


बता दें कि कपिल और गिन्नी काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहे. फिर दोनों ने शादी करने का मन बनाया और साल 2018 में शादी कर ली. दोनों की शादी हिंदू और सिख दोनों ही रीती रिवाजों से हुई थी. शादी के बाद मुंबई और अमृतसर में शानदार रिशेप्शन भी दिया गया.


<

>

बेटी अनायरा का पहला बर्थडे किया था सेलिब्रेट


कुछ ही दिन पहले दोनों ने अपनी बेटी अनायरा शर्मा का पहला बर्थडे बड़ी धूमधाम से सेलिब्रेट किया था. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी. आपको बता दें कि कपिल सोनी टीवी के शो ‘द कपिल शर्मा’  में नजर आते है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘किस-किस से प्यार करुं’, और ‘फिरंगी’ में भी काम किया है.


Bhojpuri Song: 'रस भरल सामान के' गाना इंटरनेट पर मचा रहा धमाल, आप भी सुनें


जब सेक्स लाइफ पर खुलकर बोले फिल्मी सितारे, सीक्रेट जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान