Kapil Sharma ने की थी Sunny Deol की फिल्म Gadar में एक्टिंग, आखिर क्यों काट दिया गया था उनका सीन?
Kapil Sharma Share anecdote: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर एक प्रेम कथा का हिस्सा थे. फिल्म कपिल शर्मा से कैसे जुड़ी है, इस बारे में एक छोटा सा किस्सा है.
![Kapil Sharma ने की थी Sunny Deol की फिल्म Gadar में एक्टिंग, आखिर क्यों काट दिया गया था उनका सीन? Kapil Sharma acted in Sunny Deol film Gadar Kapil Sharma ने की थी Sunny Deol की फिल्म Gadar में एक्टिंग, आखिर क्यों काट दिया गया था उनका सीन?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/09121234/kapil-sharma.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Share anecdote: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कॉमेडी और टेलीविजन की दुनिया में दमदार नाम कमाया है. कॉमेडियन ने किस किस को प्यार करूं (Kis Kisko Pyar Karu) और फिरंगी जैसी फिल्मों में अभिनय भी किया. पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही, जबकि बाद वाली फ्लॉप रही, लेकिन उन्हें अभी भी फैन्स से उनके शो के लिए बहुत प्यार मिल रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कपिल शर्मा सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर एक प्रेम कथा का हिस्सा थे? फिल्म कपिल शर्मा से कैसे जुड़ी है, इस बारे में एक छोटा सा किस्सा है. जिसे कपलि शर्मा ने खुद बताया था. कपिल शर्मा ने एक बार बताया था कि फिल्म गदर की जब शूटिंग चल रही थी तब वह भी वहां मौजूद थे.
कपिल आगे बताते हैं कि, ‘फिल्म को लेकर एक सीन की शूटिंग अमृतसर में हो रही थी. कपिल उस वक्त वहीं थे. उनके पिता तब पुलिस में थे और फिल्म के सेट पर ड्यूटी पर थे. इसलिए कपिल अपने पिता के साथ गए थे. जो सीन शूट किया जा रहा था वो एक भीड़ का सीन था. इस सीन में कपिल शर्मा हिस्सा थे. दरअसल लोकल लोगों ने वहां अफवाह फैला दी थी कि जो शूटिंग का हिस्सा होगा वो सनी देओल से मिलेगा. कपिल भी भीड़ का हिस्सा बन गए लेकिन फिल्म से उनका सीन हटा दिया गया था.
कपिल किस्सा बताते हुए आगे कहते हैं कि, ‘जब मैं अपने दोस्तों को फिल्म दिखाने लेकर आया तो मैं बहुत खुशा था और अपने सभी दोस्तों को बताया था कि इस फिल्म में मेरा भी एक सीन है. पर जब हमने फिल्म देखी तो मेरा सीन कट दिया गया था. इतने में अर्चना पूरण सिंह कहती हैं. पर कपिल तेरी जर्नी क्या कमाल की है यार. तू एक सीन देखने गया था फिल्म का आज देख तू कहां है.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)