When Akshay Kumar Touched Kapil Sharma Feet: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को लेकर हाल ही में जो खबर आई उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. अब तक अक्षय और कपिल के बीच हंसी मजाक का ही रिश्ता दिखता रहा लेकिन खबर आई कि अक्षय कुमार कपिल शर्मा (Akshay Kumar Kapil Sharma) से नाराज हो गए हैं. अब भले ही कपिल ने सोशल मीडिया के जरिए इस पर पूरी सफाई दे दी है और किसी भी तरह के विवाद से साफ इंकार कर दिया है लेकिन फिर भी बाते हैं और बातें होती रहेंगीं. वहीं जैसे ही कपिल और अक्षय का जिक्र हुआ तो एक खास तस्वीर हर किसी को याद आ गई और ये तस्वीर खुद कपिल ने शेयर की थी.
क्या वाकई छूए थे अक्षय ने कपिल के पैर
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कई महीनों पहले एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसा स्टार कपिल के पैर छूता दिख रहा था. इस फोटो को शेयर करते हुए कपिल ने लिखा भी - सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता श्री अक्षय कुमार अपनी नयी फ़िल्म #bellbottom के लिए आशीर्वाद लेते हुए.
जैसे ही कपिल शर्मा ने ये फोटो शेयर की तो इसे वायरल होते भी देर नहीं लगीं. तो क्या वाकई अक्षय कुमार ने छूए थे कपिल शर्मा के पैर (Akshay Kumar Touched Kapil Sharma Feet). दरअसल, सच ये था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था. बल्कि हुआ ये था कि कपिल ने अक्षय के पैर छूए लेकिन अक्की को कपिल के पैर छूने का तरीका रास नहीं आया लिहाजा वो बताने लगे कि आजकल किस घुटने को हाथ लगाकर पैर छू लिए जाते हैं. बस जैसे ही अक्षय कुमार झुके कपिल ने कैमरामैन को कहकर फोटो क्लिक करवा लिया और य तस्वीर हमेशा हमेशा के लिए यादगार बन गई. अक्षय कुमार कपिल शर्मा (Akshay Kumar Kapil Sharma) के शो पर आना पसंद करते हैं और वो अपनी हर फिल्म का प्रमोशन इस शो में जरूर करते हैं. और अब फिर से इंतजार रहेगा अक्षय कुमार का कि वो कब बच्चन पांडे का प्रमोशन करने यहां पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ेंः शादी के बाद हनीमून छोड़ काम पर वापस लौटीं Karishma Tanna, शेयर की फोटो