जब अपनी ही स्टूटेंड से प्यार कर बैठे थे कपिल शर्मा, फिर कुछ इस तरह परवान चढ़ी लव स्टोरी
कॉमेडियन कपिल शर्मा कपिल शर्मा- आई एम नॉट डन यट ((Kapil Sharma-I Am Not Done Yet)) से डिजिटल डेब्यू भी कर चुके हैं. उसी शो में उन्होंने अपनी लव स्टोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
![जब अपनी ही स्टूटेंड से प्यार कर बैठे थे कपिल शर्मा, फिर कुछ इस तरह परवान चढ़ी लव स्टोरी Kapil Sharma And Ginni Chatrath Love Story Unknown Interesting Facts Read Here जब अपनी ही स्टूटेंड से प्यार कर बैठे थे कपिल शर्मा, फिर कुछ इस तरह परवान चढ़ी लव स्टोरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/02/96e133e218b96ad74c6acb86acc2f26d_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कुछ कहानियां लोग कहते हैं कि किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं होती. जाहिर तौर पर देखा जाए तो कपिल शर्मा और गिन्नी की प्रेम कहानी भी कुछ ऐसी ही है. कपिल शर्मा ने हाल ही में डिजिटल डेब्यू किया है. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उनका शो कपिल शर्मा आई एम नॉट डन यट 28 जनवरी को रिलीज हुआ था. कपिल शर्मा ने इसी शो के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें अपने जीवन का प्यार कैसे मिला. साल 2018 में कपिल शर्मा और गिन्नी दोनों ही शादी के बंधन में बंध गए थे. बेहद ही शानदार अंदाज में कपिल शर्मा ने अपनी प्रेम कहानी बताई.
कपिल शर्मा ने अपने जीवन की एक मजेदार झलक दिखाते हुए कहा, 'जालंधर के गर्ल्स कॉलेज में थी गिन्नी और 3-4 साल मुझसे छोटी भी थी. कमर्शियल आर्ट्स में मैं अपना पीजी डिप्लोमा कर रहा था. पॉकेट मनी की भी जरूरत होती थी. हमेशा मैं थिएटर में भाग लिया करता था. दूसरे कॉलेजों में भी जाया करता था. गिन्नी मेरी स्टूडेंट थीं जो बेहद ही होनहार भी थीं. वो हिस्ट्रियोनिक्स और स्किट में काफी अच्छी थी. इसी वजह से मैंने उसे अपना असिस्टेंट बनाया. इतना ही नहीं बल्कि वो एक संपन्न परवार से भी थी. मुझे ये बात अच्छे से याद है कि वो एक महंगी कार से हर दिन वो कॉलेज आया करती थी. मैं स्कूटर की सवारी किया करता था. उसका दिल पहले मुझ पर आया. लेकिन अपने क्लास डिफरेंस की वजह से हमेशा ही मुझे संदेह था कि कुछ भी हो सकता है.'
View this post on Instagram
कपिल ने आगे कहा कि उनके एक दोस्त ने उन्हें बताया कि गिन्नी उन्हें पसंद करती है. लेकिन इस बात को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया. कपिल शर्मा ने कहा कि उन्होंने नहीं सोचा था कि वो और गिन्नी कभी एक साथ हो सकते हैं. लेकिन बहुत मेहरबान हैं ईश्वर, और मैं भाग्यशाली हूं कि उनसे मैंने शादी की. मेरा हमेशा ही उन्होंने बहुत सपोर्ट किया. याद है मुझे, मैं जब मुश्किल दौर से गुजर रहा था तो फैसला किया कि अपनी जीवन की चीजों को ठीक करूं. उसके बाद सबसे पहले मैंने शादी की. मैं भाग्यशाली हूं आज कि 1 प्यारा बच्चा मिला मुझे.
ये भी पढ़ें:- भाबी जी घर पर हैं के 'मनमोहन तिवारी' नहीं चाहते बेटी टीवी सीरियल्स में काम करे, राजकुमार हिरानी कर चुके टैलेंट की तारीफ
ये भी पढ़ें:- ऑस्कर नाइट में 'थप्पड़ कांड' के बाद विल स्मिथ ने उठाया बड़ा कदम, दिया अकैडमी से इस्तीफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)