बॉलीवुड एक्टर शाहिद कूपर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी सिलसिले में शाहिद कपूर कपिल शर्मा के शो ' द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे जहां उन्होंने ढेर सारी मस्ती मज़ाक के साथ ढेर सारी बातें भी कीं.  लेकिन कपिल के शो शाहिद थोड़े  सहमे-सहमे से नज़र आए, और आए भी क्यों ना... उनके साथ उनके पापा पंकज  कपूर भी तो मौजूद थे.  दरअसल, इस वीकेंड 'द कपिल शर्मा शो' में 'जर्सी' की पूरी स्टार कास्ट नजर आने वाली हैं.


एपिसोड के कुछ प्रोमो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किेए हैं जिनमें शाहिद डरे-डरे से नज़र आ रहे हैं. इसी बीच सोनी ने इंस्टाग्राम पर एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है जिसमें वो एक्टर से रोमांस को लेकर सवाल कर रहे हैं और शाहिद उनसे इशारों में मना कर रहे हैं कि वो ये सब पापा के सामने ना पूछें. हालांकि  वो सवाल कपिल, शाहिद की तरफ से मोड़ते हुए पंकज कपूर से पूछते हैं.


कपिल पूछते हैं,  'पंकज सर आप  जब भी शाहिद को देखते हो रोमांस करते हुए  तो आप को दुख  होता है ये देखकर की मैं ऐसा नहीं कर पाया या खुशी होती कि चलो जो मैं नहीं कर पाया वो मेरे बेटा कर रहा है'. कपिल के इस सवाल के दौरान शाहिद लगातार उन्हें इशारों में मना करते हैं, लेकिन कपिल पूछ ही लेते हैं.वहीं सवाल के जवाब में  पंकज कहते हैं, 'जिस तरह के किरदार हमें मिलते थे उनमें इस तरह का कुछ करने का मौका नहीं मिलता था.' पंकज कपूर का मज़ेदार जवाब सुनकर शाहिद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

इस एपिसोड की खास बात ये है कि इसमें शाहिद के साथ साथ उनके पिता पंकज कपूर भी पहुंचेंगे. ये पहला मौका होगा जब दोनों साथ में कपिल शर्मा शो में दिखाई देंगे. और जाहिर सी बात है इस दौरान दोनों एक दूसरे से जुड़े दिलचस्प किस्से भी शेयर करेंगे.  






KGF 2 Box office Collection Day 2: दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 'केजीएफ 2' को झटका, कलेक्शन में आई गिरावट