बीते शनिवार द कपिल शर्मा शो में हंसी के साथ साथ सजी थी सुरों की महफिल जब शो में पहुंचे थे शान, पलाश सेन और के के. अब इस आने वाले वीकेंड भी शो में नजर आने वाले हैं दिग्गज कलाकार वो भी संगीत की दुनिया के ही. शो में इस हफ्ते दलेर मेहंदी, मास्टर सलीम और रिचा शर्मा नजर आने वाले हैं यानि एक बार सुरों की महफिल सजती नजर आएगी.
कपिल शर्मा शो का एक प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें इस हंगामेदार एपिसोड की मजेदार झलक दिखाई गई है. इस प्रोमो में आया मेहमान जहां सुरों से माहौल को खुशनुमा बनाता दिखा तो वहीं कपिल शर्मा ने लगाया हंसी का तड़का. इस वीडियो में कपिल शर्मा दलेर मेहंदी के कपड़ों का मज़ाक उड़ाते दिख रहे हैं. वो दलेर मेहंदी से पूछ रहे हैं – अगर हमारे पास 10 टीशर्ट भी हो जाती है तो रखने के लिए जगह नहीं मिलती ऐसे में आप अपनी इतनी शेरवानियां रखते कहां हैं. कपिल के इस सवाल पर खुद दलेर मेहंदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.
फिर विवादों में कपिल शर्मा
शो के होस्ट कपिल शर्मा एक बार फिर विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. इस बार वो विवादों में अपने शो को लेकर ही आए हैं. कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कपिल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फिल्म का प्रमोशन अपने शो में करने से इंकार कर दिया है. क्योंकि फिल्म में कोई भी बड़ा चेहरा नहीं है. जब से ये बात मीडिया में आई है तब से इस पर हंगामा मचा है और कपिल शर्मा को ट्रोल भी किया जा रहा है. कश्मीर फाइल्स जल्द ही रिलीज होने जा रही है. और फिल्म पहले से ही विवादों में है. वहीं अब कपिल शर्मा भी इस फिल्म को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ेंः फैशन कमाल का: किम कार्दशियन ने खुद पर लपेटी शिपिंग टेप और लूट ली महफिल, अनूठे स्टाइल के हो रहे हैं चर्चे