Sara Ali Khan के भाई Taimur के साथ भी Akshay Kumar करेंगे फिल्म? Kapil Sharma के सवाल पर दिया मजेदार जवाब
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो के नए एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें अक्षय कुमार से कपिल शर्मा एक मस्ती भरा सवाल करते हैं, जिसे सुनकर वहां मौजूद ऑडिएंस भी ठहाके मारने लगती हैं.
![Sara Ali Khan के भाई Taimur के साथ भी Akshay Kumar करेंगे फिल्म? Kapil Sharma के सवाल पर दिया मजेदार जवाब Kapil Sharma asked if Akshay Kumar will be work with Taimur after sara ali khan, Watch his reply Sara Ali Khan के भाई Taimur के साथ भी Akshay Kumar करेंगे फिल्म? Kapil Sharma के सवाल पर दिया मजेदार जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/17/adc50635f3b2ede9720f718181669773_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) के नए एपिसोड का प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आनंद एल राय (Anand L Rai) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) कपिल शर्मा के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
टीजर की शुरुआत में खिलाड़ी कुमार कुछ मैजिक ट्रिक्स करते नजर आ रहे हैं. फिर वीडियो में सारा अली खान अक्षय कुमार के साथ ठुमके लगाती नजर आई. इसी दौरान कपिल अक्षय से एक मस्ती भरा सवाल करते हैं. कपिल पूछते हैं, 'अक्षय पाजी शर्मिला टेगौर के साथ काम कर चुके हैं उसके बाद सैफ अली खान के साथ काम किया, अब उनकी पोती सारा अली खान के साथ भी काम कर रहे हैं.
इसके बाद कपिल कहते हैं,'' हमने एक और चीज सुनी है कि आपके पास एक और स्क्रिप्ट है जिसमें आप, तैमूर और उस समय जो भी हीरोइन होगी, उसके साथ लव ट्रायएंगल में हैं. ये बात सही है?''
Sonam Kapoor के Lady Diors बैग में मेकअप की चीजें कम और होती हैं ये चीजें ज्यादा, जानिए
कपिल के एक मस्ती भरे सवाल पर अक्षय कुमार कहते हैं, ''हां, मैं तैमूर के बच्चों के साथ भी काम करना चाहता हूं.'' बता दें फिल्म मेकर आनंद एल राय की अतरंगी रे फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. जिसमें सारा अली खान, धनुष और अक्षय कुमार लव ट्रायएंगल में फंसे दिखाई देंगे. इस फिल्म में बिहार-तमिल और दिल्ली का कनेक्शन देखने को मिलेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)