एक्सप्लोरर
Kapil Sharma ने पूछा, 'Sholay' की कामयाबी से लाइफ में क्या बदला, Salim Khan बोले-मेरा तो दिमाग खराब हो गया था
कपिल ने सलीम साहब से कहा था जिस तरह मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है, उसी तरह शोले हमारी राष्ट्रीय फिल्म है. जब ये फिल्म सुपरडुपर हिट हो गई थी तो सलीम साहब आप पर इसके हिट होने का क्या असर पड़ा था?

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) अब ऑफ एयर होने की ओर है. इस शो में आए स्टार्स एक से बढ़कर एक किस्से सुनाते हैं. जब शोले के राइटर सलीम खान इस शो में अपने तीनों बेटों सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान के साथ आए थे तो उन्होंने भी कई दिलचस्प किस्से सुनाए थे.
कपिल ने सलीम साहब से कहा था जिस तरह मोर हमारा राष्ट्रीय पक्षी है, उसी तरह शोले हमारी राष्ट्रीय फिल्म है. जब ये फिल्म सुपरडुपर हिट हो गई थी तो सलीम साहब आप पर इसके हिट होने का क्या असर पड़ा था? इस सवाल पर सलीम साहब ने बड़ा मज़ेदार जवाब दिया था. उन्होंने कहा था-दिमाग ख़राब हो गया था. उनकी ये बात सुन सब हंस पड़े थे. इसके बाद सलीम खान ने बताया था कि शोले हिट होने से हमारा तो दिमाग खराब हो गया था लेकिन उनका भी सिर फिर गया था जिन्होंने फिल्म में आधा या एक डायलॉग बोला.
उन्होंने एक एक्टर का नाम नहीं लिया और कहा कि उसने शोले में केवल एक डायलॉग बोला था लेकिन जब एक फिल्म के सिलसिले में मैंने उसे फ़ोन लगाया तो दो कमरों के फ्लैट में रहने वाले उस एक्टर के नौकर ने कहा कि मैं चेक करके बताता हूं कि साहब घर में हैं या नहीं. ये सुनकर मैंने बोला-वो क्या वानखेड़े स्टेडियम में रहते हैं.
इसके बाद सलीम खान ने अपने तीनों बेटों की पोल खोल दी जिसे सुनकर सब हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. उन्होंने बताया-जब सलमान,अरबाज, सोहेल पढ़ाई कर रहे थे तो हमारे घर में एक गणेश नाम के शख्स का आना-जाना शुरू हुआ. जैसे ही वो आता सब ये तीनों उसकी खातिरदारी में लग जाते. उसके लिए चाय-पानी-नाश्ता लगने लगता, मुझे लगता कि आखिर ये आदमी कौन है जिसे मेरे घर में मुझसे ज्यादा सम्मान मिल रहा, पता लगाने पर मालूम चला कि वो इन तीनों को लीक पेपर लाकर देता था . ये सुनकर सलमान जोर से हंस पड़े क्योंकि वो ही गणेश से लीक पेपर मंगवाते थे ताकि परीक्षा में पास हो सकें.
सलीम खान ने वेटरन एक्टर राजकुमार से भी जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया, एक बार साधना ने राजकुमार को खाने पर बुलाया. जब खाना लग गया तो उन्होंने राजकुमार से कहा की चलिए राज साहब खाना लग गया है. राज साहब से कहा नहीं आप खाइए. साधना ने काफी कहा लेकिन राज साहब नहीं माने तो साधना बोलीं-क्यों आप खाना नहीं खाते क्या?ये सुनकर राजकुमार बोला,जानी हम खाना तो खाते हैं लेकिन कहीं भी कुछ भी खा लें, ऐसा हो नहीं सकता.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion