The Kapil Sharma Show: डॉक्टर बने कपिल शर्मा तो नर्स बनी सपना, सोचिए मरीज का क्या हुआ होगा हाल
द कपिल शर्मा शो में एक बार तो कुछ ऐसा हुआ कि डॉक्टर बन गए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और नर्स बन गई सपना यानी कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek). अब आप खुद ही सोच लीजिए कि मरीज का भला क्या हुआ होगा.
द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharna Show) यानी की मस्ती और धमाल मचाने का शो, जिसमें लगते हैं केवल हंसी के ठहाके और जमती है खुशी की महफिल. इस शो के कलाकार अनुभवी तो है हीं, इसलिए हर सीमा तक जाकर लोगों के होठों पर मुस्कान बिखने का काम करते हैं. वहीं एक बार तो कुछ ऐसा हुआ कि डॉक्टर बन गए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और नर्स बन गई सपना यानी कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek). अब आप खुद ही सोच लीजिए कि मरीज का भला क्या हुआ होगा.
दोनों ने मिलकर किया मरीज को परेशान
कपिल शर्मा अक्सर शो में राजेश अरोड़ा नाम के शख्स का किरदार निभाते दिखाई देते हैं जो खूब पसंद भी किया जाता है और ये किरदार जब भी स्टेज पर आता है तो दर्शकों को खूब मजा भी आता है. इस बार राजेश अरोड़ा डॉक्टर के गेटअप में दिखे और हद तो तब हो गई जब उनकी नर्स बनकर आई सपना यानी कृष्णा अभिषेक. जो यूं तो अपने पार्लर के लिए फेमस है, तो सोचिए जब इन दोनों ने डॉक्टर और नर्स बनकर मरीज का इलाज किया तो क्या हुआ होगा.
मरीज ने जोड़े हाथ, हुआ परेशान
दोनों अपने-अपने अंदाज में मरीज का इलाज करते वीडियो में नजर आए और उनकी अजीबों गरीब बातें सुनकर मरीज के होश ही उड़ गए. हाल ये हुआ कि मरीज ने हाथ ही जोड़ लिए और इलाज करने से इनकार ही कर दिया. अगर आपने इस शो के मजेदार वीडियो को नहीं देखा है तो यहां देख लीजिए.
डबल एनर्जी के साथ लौटेगी
वहीं शो की वापसी का सभी को बेसब्री से इंतजार है ताकि फिर से हर शनिवार और रविवार को लोगों के ड्रॉइंग रूम में ठहाके गूंज सके. कहा जा रहा है कि मई में शो फिर से ऑन एयर हो सकता है. लेकिन एक बार फिर कोरोना का साया मुंबई पर मंडरा रहा है. ऐसे में वाकई मई से शो शुरू होगा या नहीं. इस पर भी संशय बरकरार है.
ये भी पढ़ेंः लैपर्ड प्रिंट शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता जी, देखें स्टाइलिश अंदाज