Kapil Sharma Comedy: एग्जाम के समय कितने बदल जाते हैं स्टूडेंट? कितने तरह के होते हैं टीचर? सुनिए कपिल शर्मा की जुबानी
Kapil Sharma बेहतरीन कॉमेडियन हैं. ऐसे में जब उन्होंने परीक्षा के दौरान छात्रों की हालत और किस्म-किस्म के शिक्षकों का बखान किया तो हर कोई पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गया.
![Kapil Sharma Comedy: एग्जाम के समय कितने बदल जाते हैं स्टूडेंट? कितने तरह के होते हैं टीचर? सुनिए कपिल शर्मा की जुबानी Kapil sharma comedy video the kapil sharma show comedy scenes kapil sharma latest news hindi Kapil Sharma Comedy: एग्जाम के समय कितने बदल जाते हैं स्टूडेंट? कितने तरह के होते हैं टीचर? सुनिए कपिल शर्मा की जुबानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/2804253ad4950370d1c5fd602a7b5e0c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Best Comedy Video: इन दिनों छात्रों के एग्जाम चल रहे हैं और जिनके एग्जाम शुरू नहीं हुए हैं उनके होने ही वाले हैं. ऐसे में छात्र काफी डरे हुए हैं. परीक्षा में भला कौन सा सवाल पूछ लिया जाए ये सबसे बड़ी दिक्कत है और उससे भी बड़ी चिंता है पास होने की. ऐसे में छात्रों के रंग ढंग थोड़े बदले हुए हैं उनके पास एक ही सहारा है भगवान का. ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि कह रहे हैं कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जिनके पास हर सवाल का जवाब रहता है. कपिल शर्मा की (Kapil Sharma) गिनती देश के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन में होती है. ऐसे में जब उन्होंने परीक्षा के दौरान छात्रों की हालत और किस्म किस्म के शिक्षकों का बखान किया तो हर कोई पेट पकड़कर हंसने को मजबूर हो गया.
कपिल शर्मा हर विषय पर कॉमेडी करते हैं और उनका ये अंदाज हर किसी को खूब पसंद आता है. वहीं इस बार उन्होंने एग्जाम के दौरान छात्रों की हालत पर कॉमेडी की. एग्जाम सिर पर है और पढ़ाई की नहीं की तो फिर छात्र भगवान की ओर आस भरी नजरों से देखने लगते हैं और कपिल शर्मा को इसमें दिखती है सिर्फ और सिर्फ कॉमेडी. वहीं क्या आप जानते हैं कि गणित का टीचर स्केल की तरह कड़क क्यों होता है? साइंस का टीचर बिना जरूरत भी क्यों लगाता है चश्मा और हिंदी का शिक्षक आखिर क्यों दिखने लगता है कबीर के दोहे की तरह... इन तमाम सवालों के जवाब हमारे पास तो नहीं है लेकिन कपिल शर्मा के पास जरूर हैं... देखिए कपिल शर्मा की कॉमेडी वीडियो (Kapil Sharma Comedy Video).
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने करियर की शुरुआत स्टैंडअप कॉमेडी से ही की थी. जिसमें उन्हें महारत हासिल है. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (The Great Indian Laughter Challenge) में उन्होंने हिस्सा लिया और वो इसके विनर रहे. इसके बाद उनकी पहचान स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर बन गई. आज भी कपिल जब स्टेज पर आते हैं तो कमाल कर जाते हैं. और उनका ये हुनर इन दिनों नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो I m not done yet में देखने को मिल रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)