Kapil Sharma On Ginni Chatrath: 'लोग टिकट खरीदकर मुझे सुनने आए हैं'- पत्नी को ताना मारते हुए कपिल शर्मा ने हज़ारों लोगों के सामने किया ये खुलासा
Kapil Sharma Video: कपिल शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है. वीडियो में कपिल अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ को ताना मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![Kapil Sharma On Ginni Chatrath: 'लोग टिकट खरीदकर मुझे सुनने आए हैं'- पत्नी को ताना मारते हुए कपिल शर्मा ने हज़ारों लोगों के सामने किया ये खुलासा Kapil Sharma Comment On Ginni Chatrath In Front Of Crowd Said This Big Thing About Her Kapil Sharma On Ginni Chatrath: 'लोग टिकट खरीदकर मुझे सुनने आए हैं'- पत्नी को ताना मारते हुए कपिल शर्मा ने हज़ारों लोगों के सामने किया ये खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/28/79acbfb8ef5c4bf76428ad2ed2b48c21_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Comment On Ginni Chatrath: पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी टीम संग इन दिनों विदेश टूर पर हैं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कनाडा के वैंकूवर में हाल ही में अपना शो किया है. इस दौरान वहां काफी भीड़ उमड़ी हुई नजर आई. अब अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma Video) ने एक वीडियो को शेयर की है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) मंच पर दर्शकों से रूबरू से होते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे मजेदार बात तो ये है कि बहाना तो शो का था, और करना था लोगों को एंटरटेन. इसी मौके का लुफ्त उठाते हुए कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) को ताना भी मार दिया. लेकिन इन सबके बाद कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को पत्नी से सॉरी बोलते हुए देखा गया.
दरअसल सोशल मीडिया पर इस फनी वीडियो को शेयर करते हुए कॉमेडियन ने सॉरी भी लिखा है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Instagram) ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर की है, उसमें कॉमेडियन एक मंच पर दिखाई दे रहे हैं. वहीं हजारों लोगों की भीड़ भी देखने को मिल रही है. इसी दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कहते हैं गिन्नी (Ginni) तू मेरी कभी भी नहीं सुनती है, यहां देख कितने लोग मुझे सुनने आए हैं, वो भी टिकट लेकर. वैसे तो ऐसी बात करके कॉमेडियन ने अपनी पत्नी को ताना मारा है, लेकिन ये भी कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के कॉमेडी करने का यही स्टाइल है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर की है, लोगों ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:- Vijay Babu Arrested: साउथ एक्टर विजय बाबू गिरफ्तार, महिला ने लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Video) की इस वीडियो को 3 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी कई बार कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में भी अपनी मां के सामने गिन्नी को लेकर मजाक किया था. कपिल (Kapil) ने कहा था कि मां पहले मुझसे कहती थी कि शादी कर ले, और जब मैंने शादी कर ली तो अपनी बहू के संग मां टाइम स्पेंड नहीं करती. पता नहीं बहू के साथ मां की क्यों नहीं बनती है.
ये भी पढ़ें:-Akshay Kumar Secret Stories : अक्षय कुमार ने लगातार 14 फिल्में दी थीं फ्लॉप, अब इस वजह से करते हैं बॉलीवुड पर राज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)