कपिल शर्मा को सुबह सड़क पर ये काम करता देख लोगों ने कहा 'अक्षय की राह चले क्या', सामने आई कॉमेडियन की वीडियो
कपिल आज छोटे पर्दे के बड़े कलाकार हैं, जिनके लाखों लोग फैन हैं, मगर सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले कपिल को लेकर कहा जा रहा है कि वह अक्षय कुमार की राह पर चल रहे हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा जब भी स्क्रीन पर आते हैं हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. कपिल आज छोटे पर्दे के बड़े कलाकार हैं, जिनके लाखों लोग फैन हैं, मगर सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले कपिल को लेकर कहा जा रहा है कि वह अक्षय कुमार की राह पर चल रहे हैं.
दरअसल, हाल ही में कपिल शर्मा ने अपनी एक वीडियो पोस्ट की है. इस वीडियो में कपिल अपनी बुलेट पर सवार येलो टी-शर्ट पहने और हेलमेट लगाए बाइक राइड का आनंद ले रहे हैं. उनका यह वीडियो मुंबई का नहीं बल्कि भुवनेश्वर उड़ीसा का है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कपिल ने अपने कैप्शन में लिखा, 'अपनी पसंदीदा बाइक पर सुबह-सुबह की राइड का आनंद लेते हुए.'
View this post on Instagram
कपिल ने अपने कैप्शन में हैशटैग देते हुए यह भी बताया कि इस समय वह भुवनेश्वर उड़ीसा में हैं. सुबह-सुबह कपिल शर्मा की यह रूटीन देखकर यूं तो फैंस काफी खुश हो रहे हैं, लेकिन इसी के साथ फैंस मजेदार कमेंट्स कर उनकी खिंचाई भी कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट किया, 'अक्षय कुमार से प्रेरित हो गए हो'. एक अन्य फैन ने लिखा, 'आप इतनी जल्दी उठ गए? सब अक्षय सर की संगत का असर है.' बताते चलें कि कपिल शर्मा को कई मौकों पर कहते सुना गया है कि वह फिटनेस के लिए बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना गुरु मानते हैं, क्योंकि अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में बेहद फिट एक्टर माने जाते हैं. अपने वर्कआउट से लेकर डाइट और सुबह उठने की जल्दी आदतों को लेकर अक्षय हमेशा से काफी सजग रहे हैं. यही वजह है कि लोग कपिल को देख अक्षय को याद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- कृति सेनन के साथ इस वजह से काम नहीं करना चाहते थे हीरो, एक्ट्रेस ने अब किया खुलासा
अक्षय कुमार को गाने खरीदने का है शौक ! मिनी टी-सीरीज कहे जाने पर बच्चन पांडे बोल गए ये बात