The Kapil Sharma Show: Kapil Sharma ने Akshay Kumar की पैर छूते हुए तस्वीर के बारे में कहा, 'मैंने यही कमाया है'
कपिल शर्मा ने शेयर किया है कि जब अक्षय कुमार अपनी फिल्म बेलबॉटम के प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो में आए थे तो कैसे उनके पैर छूते हुए इस तस्वीर को क्लिक किया गया था.
Kapil Sharma explains pic with Akshay Kumar touching his feet: 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अक्सर बड़े-बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंचते हैं. वहीं, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) भी एक के बाद एक अपनी फिल्मों को प्रमोट करने के लिए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में शिरकत करते हैं. ऐसे में कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर कपिल (Kapil Shrama) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की एक तस्वीर बहुत वायरल हुई थी जिसमें अक्षय (Akshay Kumar) कॉमेडियन के पैर छूते हुए नज़र आ रहे थे. अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इस वायरल तस्वीर के पीछे की असली कहानी बताई है. दरअसल, कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय के साथ एक तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, 'मशहूर फिल्म एक्टर श्री अक्षय कुमार जी अपनी फिल्म #बेलबॉटम के लिए आशीर्वाद लेते हुए'.
View this post on Instagram
वहीं, अपने नेटफ्लिक्स शो, 'कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल' की रिलीज़ से पहले एक इंटरव्यू में कपिल ने अक्षय के साथ अपनी उसी तस्वीर के पीछे की कहानी शेयर करते हुए कहा, 'बस यही कामया है मैंने'. कपिल ने कहा कि 'जब अक्षय अपनी फिल्म 'बेलबॉटम' के प्रमोशन के लिए आए तब वो अक्षय के पैर छू रहे थे. लेकिन अक्षय ने बताया कि कपिल पैरों को छूने के लिए नीचे जाने के बजाय सिर्फ घुटनों को छूते हैं और उन्हें दिखाया कि पैर कैसे छूते हैं'. कपिल ने कहा, 'वो मुझे दिखा रहे थे कि पैर कैसे छूने हैं. मैंने फोटोग्राफर को उसी पल क्लिक करने के लिए कहा'.
View this post on Instagram
इसके अलावा कपिल को इंटरव्यू में उनके वर्कआउट सेशन की एक तस्वीर भी दिखाई गई. इसके बारे में बात करते हुए, कपिल ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म 'फिरंगी' पर काम करते हुए अपना वजन 72 किलो तक कर लिया था. उन्होंने कहा, 'मैं अक्षय कुमार बन गया था. मैं सुबह साढ़े चार बजे उठ जाता था और खुले में कसरत करता था. मैं नाश्ता कर लेता और सुबह सात बजे तक सेट पर पहुंच जाता था'. कपिल शर्मा ने आगे कहा कि, 'जब से ये फिल्म फ्लॉप हुई, उनका वजन वापस 92 किलो पर आ गया है'. आपको बता दें कि कपिल शर्मा का शो 'कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन स्टिल' 28 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
यह भी पढ़ेंः
Shark Tank India: अमन गुप्ता से विनीता सिंह तक, जानें कितना पढ़े-लिखे हैं शो के जजेस
क्या Samantha कर रही हैं Vijay Deverakonda की अगली फिल्म Liger के लिए स्पेशल डांस नंबर शूट?