कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आज जाने माने कॉमेडियन और एक्टर हैं. आज वो अपनी जिंदगी के सबसे हसीन मुकाम पर हैं. निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक में कपिल शर्मा काफी खुश और संतुष्ट नजर आते हैं. लेकिन आज उन्हें जो कुछ भी मिला है उसके लिए उन्होंने एक लंबा रास्ता तय किया है. वो रास्ता काफी मुश्किलों भरा था, पथरीला था, कांटेदार था...लेकिन उस पर चलकर जो कपिल ने पाया उससे हर ज़ख्म भर गया. पिता को खोने का गम और दूसरी तरफ घर की माली हालत...लेकिन कपिल ने कभी हार नहीं मानी. उन्होंने खुद को तो बड़ा बनाया ही लेकिन अपने परिवार को भी खड़ा किया और उन्हें जीने का मतलब बताया. 


पिता की मौत से लगा सबसे बड़ा झटका
कपिल शर्मा के पिता पंजाब पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल थे. लेकिन जब परिवार को पता चला कि उन्हें कैंसर है तो मानो कपिल के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. क्योंकि वो सब जानते थे कि उन्हें बचाया नहीं जा सकता. जब उनका निधन हो गया तो कपिल शर्मा पर जिम्मेदारियों का बोझ आ गया. उन्होंने कोशिश की और वो मुंबई आ गए द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लेने. उस वक्त उनके परिवार ने भी उनका पूरा साथ दिया. उनके सपनों को पूरा करने में...अपने हालात को समझने में. लेकिन पिता के जाने के बाद उनका आशीर्वाद कपिल के साथ ऐसा जुड़ा कि वो ये शो जीत गए और उन्हें ईनाम में बड़ी धनराशि मिली. 


बहन की शादी मेें खर्च कर दी पाई-पाई 
द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीतने पर कपिल शर्मा को 10 लाख रुपए मिले थे. और इस पैसे की पाई-पाई उन्होंने अपनी बहन की शादी में खर्च कर दी थी. कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में खुद बताया कि उन्होने अपनी बहन की ऐसी शादी की थी जैसी उनके परिवार में पहले किसी की नहीं हुई थी. और इस बात का गर्व उन्हें हमेशा होता है.  



ये भी पढ़ेंः Nora Fatehi बचपन में कमरे का दरवाज़ा बंद कर ऐसा क्या करती थीं जो मां से होती थी खूब पिटाई


ये भी पढ़ेंः Khiladiyon Ka Khiladi: अंडरटेकर के फाइट चैलेंज पर Akshay Kumar ने किया रिप्लाई, कहा - ‘इंश्योरेंस चेक करके बताता हूं’