Struggle Days: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी के चेहरे पर हंसी ले आते हैं. टीवी और फिल्मों के बाद अब कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार हैं. कपिल का स्टैंडअप स्पेशल आई एम नॉट डन यट (I Am Not Done Yet) 28 जनवरी को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होने जा रहा है. इस शो में कपिल का एक अलग अवतार नजर आने वाला है जिसके बारे में आपको पहले से नहीं पता होगा. वह अपने करियर और लाइफ से जुड़े फनी किस्से सुनाने वाले हैं. कपिल ने अपने मुंबई को लेकर प्यार के लिए किस्सा सुनाया है. साथ ही इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताया है.
बीएसएफ के लिए किया था ट्राई
कपिल शर्मा ने बताया कि मेरे कोई प्लान नहीं थी. लोग मुझ पर हंसेंगे अगर मैं बताउंगा कि मैंने कहा से शुरुआत की थी. मैंने पहले बीएसएफ के लिए ट्राई किया, फिर आर्मी में गया. मेरे पिता और अंकल पुलिस फोर्स में थे. लेकिन पापा काफी म्यूजिशियन को जानते थे तो उन्होंने मुझे उनसे मिलवाया था. वह चाहते थे कि मैं कुछ अलग और क्रिएटिव करुं. मुझे याद है कि मैं जब अपने दोस्तों के साथ मुंबई आया था.
कपिल ने सुनाया किस्सा
कपिल ने बताया कि हम जुहू बीच पर डायरेक्टर की तलाश में घूम रहे थे. जैसे कि उनके पास जिंदगी में उनके पास करने को नहीं है. तब से अब तक काफी चीजें बदल गई हैं. ये है मुंबई. ये यही करता है. ये मुझ जैसे स्कूटर वाले को स्टेज पर खड़े होकर लोगों को एंटरटेन करने का मौका देता है. मुझे या है मैं बिल्कुल नया था मुंबई में और मुझे कुछ नहीं पता था कि मेरे रास्ते में क्या आने वाला है. मुंबई की गलियों से रास्ता बनाकर यहां आना. जिसका मैंने सिर्फ सपना देखा था.
आपको बता दें कपिल को कॉमेडी किंग कहा जाता है. उनका शो कई सालों से दर्शकों को हंसाता आ रहा है और अभी भी लोगों को खूब हंसा रहा है.