Kapil Sharma on Netflix: नेटफ्लिक्स पर सुनाई जाएगी Kapil Sharma की कहानी, जानिए पूरा मामला
I m Not Done Yet : कपिल नेटफ्लिक्स के इस शो में दर्शकों को अपनी कहानी सुनाते दिखाई देंगे. कपिल की कहानी सुनने को मिलेगी फुल कपिल स्टाइल में और ये बात खुद कपिल ने कही है.
Kapil Sharma New show: नेटफ्लिक्स (Netflix) से कपिल शर्मा का नाम जुड़ गया है. अपनी स्टैंड अप कॉमेडी का पिटारा बांध कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने खोली एक नई दुकान. जी हां.. जल्द ही नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा लेकर आ रहें है ' आई एम नॉट डन येट '(I Am Not Done Yet) अरे रुकिए मत...आगे पढ़िए क्योंकि कपिल शर्मा के शो का टाइटल यही है. शो में स्टैंड अप कॉमेडी होगी, कपिल की टूटी फूटी इंग्लिश भी सुनने को मिलेगी. साथ ही इस बार कपिल शर्मा की कहानी भी सुनने को मिलेगी.
जी हां कपिल शर्मा ने अभी तक अपने 'द कपिल शर्मा शो' में दूसरों की कहानियों से आपको रूबरू करवाया है, लेकिन इस बार कपिल नेटफ्लिक्स के इस शो में दर्शकों को अपनी कहानी सुनाते दिखाई देंगे. कपिल की कहानी सुनने को मिलेगी फुल कपिल स्टाइल में और ये बात खुद कपिल ने कही है.
Yeh koi hasi-mazaak ki baat nahi hai when we tell you that @KapilSharmaK9's stand up special is coming to Netflix 😱😱😱
— Netflix India (@NetflixIndia) January 5, 2022
'Kapil Sharma: I’m Not Done Yet' arrives on January 28! #KapilSharmaOnNetflix pic.twitter.com/fdenfsvk7m
नेटफ्लिक्स ने कुछ ही देर पहले कपिल के शो ' कपिल शर्मा -आई एम नॉट डन येट' का प्रोमो शेयर किया है. जिसमें कपिल शर्मा खुद बता रहें है कि शो का ऑफर उन्हें कैसे मिला, वो क्या इस शो में नया करते दिखाई देंगे... मतलब आपके मन में चल रहे हर सवाल का जवाब कपिल ने इस प्रोमो वीडियो में दे दिया है. कपिल के इस प्रोमो को शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स द्वारा कैप्शन में लिखा -ये कोई हंसी-मजाक की बात नहीं है जब हम आपको बताते हैं कि @KapilSharmaK9 का स्टैंड अप स्पेशल नेटफ्लिक्स पर आ रहा है...28 जनवरी को आएगी 'कपिल शर्मा: आई एम नॉट डन येट'!
कपिल शर्मा के इस शो को देखने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा... इसी महीने की 28 तारीख़ को शो का प्रीमियर होगा. कपिल शर्मा के दिए इस न्यू ईयर गिफ्ट को पाकर फैंस काफी खुश. वो इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड है. उनका ये प्रोमो कुछ ही देर में वायरल भी हो गया है, कपिल शर्मा की ये कहानी 190 देशों तक पहुंचेगी.