Kapil Sharma Love Story: कपिल शर्मा ने ठुकरा दिया था गिन्नी का प्यार ! बोले- 'फैमिली इनकम से ज्यादा थी उसकी कार की कीमत'
Kapil Sharma Ginni Chatrath: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया है. कपिल ने बताया आखिर क्यों उन्होंने गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) का प्रपोजल ठुकरा दिया था.
Kapil Sharma Ginni Chatrath Love Life: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं. नेटफ्लिक्स (Netflix) पर कपिल शर्मा का नया शो शुरू होने जा रहा है. शो का ट्रेलर हाल ही में नेटफ्लिक्स ने रिलीज किया था. कपिल शर्मा (Kapil Sharma Show New) ने शो के लिए एक इंटरव्यू भी दिया था, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कॉमेडियन ने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए गिन्नी चतरथ संग (Ginni Chatrath) अपनी लव स्टोरी भी शेयर की थी.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Love Story) ने इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ के बारे में बात करते हुए बताया 'गिन्नी (Ginni Chatrath) उनसे 3-4 साल जूनियर थीं. वह जालंधर के गर्ल्स कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थीं. उस समय पैसों की काफी किल्लत थी.' कपिल (Kapil Sharma) ने मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा कि 'वह पॉकेट मनी के लिए थियेटर कर रहे थे, इसलिए वह कॉलेजों के चक्कर लगाते रहते थे.' कपिल बताते हैं कि 'गिन्नी उनकी अच्छी स्टूडेंट थीं. वह स्किट्स और हिस्ट्रियोनिक्स में बहुत अच्छी थीं, इसलिए वह उन्हें अपना अस्टिटेंट बनाना चाहते थे.' कपिल ने बताया, 'शादी के बाद वह मेरी टीचर बन गई हैं.'
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Mouni Roy Photos: टीवी की नागिन बनीं सुनहरी परी, गोल्डन ड्रेस में बलखाती दिखीं एक्ट्रेस मौनी रॉय
कपिल (Kapil Sharma Interview) ने इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें पता लगा था कि 'गिन्नी उन्हें पसंद करती हैं, तब उन्होंने गिन्नी से कह दिया था था कि जिस कार में तुम आती हो, वो मेरी फैमिली की इनकम से भी अधिक कीमत वाली है तो हमारे बीच ये रिश्ता नहीं हो सकता.'
कपिल शर्मा (Kapil Sharma Wife) ने एक पुराने इंटरव्यू में भी बताया है कि गिन्नी उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. जब कुछ भी नहीं था तब वह उनके साथ थीं. यहां तक की, जब उन्हें शो बंद करना पड़ गया था और वह बीमार हो गए थे, तब भी गिन्नी (Ginni Chatrath) ने ही उनका साथ दिया.