The Kapil Sharma Show: सिंगर मीका सिंह और कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कल रात दलेर मेहंदी और उनके बेटे गुरदीप मेहंदी के घर डिनर पर खूब मस्ती की. मीका ने उसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो में ये सभी सितारे हंसी और गानों के बीच डिनर करते नजर आ रहे हैं.  कैप्शन में  गुरदीप मेहदी को 'अद्भुत भोजन' के लिए धन्यवाद दिया गया है और ये भी बताया कि ये सब खाना घर का बना हुआ था.





दलेर मेहंदी और मीका सिंह इससे पहले द कपिल शर्मा शो में दिखाई दिए थे जहां तीनों ने अपने दिल की बात की थी. वो एक खास बंधन साझा करते हैं और ये सिंगर के हालिया सोशल मीडिया पोस्ट से स्पष्ट होता है. मीका ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो अपने खाने का भरपूर लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में हम हैं और उनकी खुशी है गाना बज रहा है. इसके बाद कपिल अपने लिए एक गिलास लेकर कमरे में एंट्री करते दिखाई देते हैं. उन्हें हंसते हुए देखा जा सकता है. 

आपको बता दें, द कपिल शर्मा शो एक नए सीजन के साथ छोटे पर्दे पर एक बार फिक से वापसी कर रहा है. इसका पहला प्रोमो 25 जुलाई को जारी किया गया था. वीडियो में कपिल शर्मा के साथ कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, भारती सिंह, चंदन प्रभाकर, अर्चना पूरन सिंह और सुदेश लहरी हैं. शो के कलाकार कोविड -19 टीकाकरण को बढ़ावा देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सोनी टीवी ने प्रोमो को कैप्शन दिया, ‘लाफ्टर अलर्ट! द कपिल शर्मा शो सोनी पर वापस आ रहा है.’ 


The Kapil Sharma Show के पहले गेस्ट होंगे ये सुपरस्टार, नए कलाकारों के साथ शो में मचाएंगे धमाल


Kapil Sharma और Bharti Singh ने वायरल गाने ‘Bachpan Ka Pyar’ को किया रिक्रिएट