कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. हर वीकेंड नए सेलेब्स कपिल शर्मा के शो में नजर आते हैं. जब एक एपिसोड में बॉब बिस्वास का प्रमोशन करने के लिए अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह पहुंचे थे तो दोनों ने शो में खूब मस्ती की थी. इस एपिसोड में भी कपिल शर्मा की मां हमेशा की तरह ऑडियंस के बीच में बैठी थीं. इस दौरान कपिल ने अपनी मां से भी बातें की. अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा से कपिल शर्मा ने अपनी मां का परिचय कराया. कपिल ने कहा कि उनकी मां हमेशा कहती थी कि शादी कर लो.


लेकिन अब जब मैं शादीशुदा हूं, तो मेरी मां अपनी बहू के संग घर पर नहीं रहती. कपिल शर्मा की इस बात पर उनकी मां ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा. जवाब में कपिल शर्मा की मां ने कहा, 'मैं क्या करूं बहू तो मुझे बैठने ही नहीं देती है. तो मैं क्या करूं. वो कहने लगती है जल्दी शो पर जाओ आप. जल्दी से वो सूट निकाल देती है.' कपिल शर्मा की मां की ये बाते सुनकर अभिषेक और चित्रांगदा हंस पड़ते हैं.






उसके बाद अभिषेक बच्चन को कपिल शर्मा ने बताया कि कौन बनेगा करोड़पति 13 की शूटिंग के दौरान उनकी मां सूरत में मौजूद थीं. तब उनकी मां से अमिताभ बच्चन ने पूछा था कि आपने कपिल को जन्म देने से पहले क्या खाया था. बड़ी मासूमियत से इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा- दाल फुल्का.


बता दें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और गिन्नी चतरथ साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे. एक-दूसरे को दोनों ही कॉलेज के वक्त से जानते थे.


ये भी पढ़ें:- जब शहनाज गिल ने रिश्ते पर तोड़ी थी चुप्पी, बताया था किसके संग था उनका प्योर रिलेशन!


ये भी पढ़ें:- 'एनिमल' में दिखेगा रणबीर कपूर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, बताया कैसे कर रहे हैं जी तोड़ मेहनत