जाने-माने पंजाबी सिंगर और एक्टर सरदूल सिकंदर का एक दिन पहले निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. वह 60 साल के थे. उन्होंने साल 2016 में गुर्दे का प्रत्यारोपण करवाया था. वह 19 जनवरी से मोहाली के एक अस्पताल में भर्ती थे और 24 फरवरी को सुबह 11.55 बजे हुए. कॉमेडियन कपिल शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्ति किया और एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है.
इस वीडियो में सरदूल सिकंदर 'एक ओंकार' गा रहे हैं. ये वीडियो उस वक्त का है जब कपिल और गिन्नी बेबी गर्ल अनायरा के पैरेंट्स बने थे. सरदूल यहां अनायरा की पहली लोहड़ी पर उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे थे. कपिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दुख जताया और कहा कि उन्हें नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी मुलाकात होगी. इस वीडियो को शेयर करते हुए कपिल ने एक भावुक मैसेज भी लिखा है.
यहां देखिए सरदूल सिकंदर का वीडियो-
आखिरी मुलाकात
कपिल शर्मा ने लिखा,"एक खूबसूरत इंसान की खूबसूरत याद. यह मेरी बेटी की पहली लोहड़ी थी, मैं और मेरा परिवार बहुत खुश था कि न्यूबॉर्म बेबी को आशीर्वाद देने के लिए सरदूल पाजी और उनका परिवार यहां आए थे, उन्होंने बेबी को आशीर्वाद देने के लिए "मूल मंतर" "एक ओंकार" गाया, यह कभी नहीं सोचा था कि यह उनके साथ हमारी आखिरी मुलाकात है. लव यू सरदूल पाजी, आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे. ओमशांति."
एक्टिंग और सिंगिंग से नाम कमाया
बता दें कि सरदूल सिकंदर ने कई पंजाबी हिट गाने गाए हैं. उनकी पहली एलबम 1980 के दशक में आई थी. इस एलबम का नाम 'रोडवेज दी लारी' था. इसके बाद उन्होंने कई एलबम निकाली और पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 1991 में आई उनकी एलबम 'हुस्ना दे मल्को' ने दुनियाभर में धूम मचाई. इस एलबम की 5.1 मिलियन कॉपियां बिकीं. गानों के अलावा कई फिल्मों में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से नाम कमाया. पंजाबी फिल्म 'जग्गा डाकू' में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई.
ये भी पढ़ें-
प्रियांक शर्मा और Benafsha Soonawalla का रिलेशनशिप फिर पटरी पर लौटा, ऐसे बढ़ी थी दूरियां