Kapil Sharma On The Comedy Nights With Kapil Off Air: कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो Comedy Nights With Kapil एक बार फिर से खूब पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है. अपने शो को मिल रहे रिस्पॉन्स से कपिल शर्मा काफी खुश भी हैं. दर्शक कपिल शर्मा के शो की खूब तारीफ करते हैं. एक वक्त ऐसा भी आया था जब कपिल शर्मा के शो को ऑफ एयर कर दिया गया था जिसके कारण उनके फैंस काफी निराश हो गए थे. वैसे कपिल शर्मा के लिए शो को ऑफ एयर करना आसान नहीं था. कपिल शर्मा ने हाल ही में बताया कि उन्हें किस कारण से शो को ऑफ एयर करना पड़ गया था.
Comedy Nights With Kapil इस कारण हुआ ऑफ एयर
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बताते हुए नजर आ रहे हैं कि बैक पेन की समस्या के कारण शो को ऑफ एयर करना पड़ा था. साल 2015 में पहली बार कपिल शर्मा को ये बैक पेन हुआ था. हालांकि उस दौरान कपिल को इस बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया था. उस दौरान कपिल अमेरिका में थे और उनकी मुलाकात एक डॉक्टर से हुई. उस डॉक्टर ने कॉमेडियन को Epidural दिया. इस मेडिसिन से कपिल को राहत तो मिली लेकिन समस्या वैसी ही रह गई.
कपिल ने कहा स्पाइन हर चीज का मूल होता है. ऐसे में अगर उसी में इश्यू हो जाए तो समझ ही सकते हैं क्या स्थिति होगी. इसी वजह से रीढ़ की हड्डी का उदाहरण भी दिया जाता है. अगर किसी के रीढ़ में प्रॉब्लम आ जाए तो सबकुछ रूक जाता है. कपिल को अपना शो ऑफ एयर करना पड़ गया. इंजरी की वजह से उनके व्यवहार में खीझ आ गई. बेड से नहीं उठा जा रहा था. ऊपर से डॉक्टर ये भी कहते हैं कि लेटने से वजन बढ़ जाएगा इसलिए लिक्विड डाइट पर चले जाओ. एक तो पहले से आदमी दर्द में होता है उसके बाद सैलेड खाने दे दो तो उसकी परेशानियां डबल हो जाती है.
कपिल शर्मा का ये वीडियो वर्ल्ड स्पाइन डे के मौके पर शेयर किया गया था. कपिल ने अपने फैंस से ये भी कहा था कि आपके शरीर में अगर कोई बदलाव आ रहे हैं तो उस पर जरूर ध्यान दें.
ये भी पढ़ें..