Kapil Sharma ने खोली पोल, Amitabh Bachchan जानबूझ कर महिलाओं से पूछते हैं ऐसे सवाल
Kapil Sharma In KBC: कपिल शर्मा का कहना है कि अमिताभ बच्चन शो में आने वाली खूबसूरत महिलाओं से आसान सवाल पूछते हैं. कपिल का ये स्टेटमेंट सुनने के बाद सब हैरान रह जाते हैं.
![Kapil Sharma ने खोली पोल, Amitabh Bachchan जानबूझ कर महिलाओं से पूछते हैं ऐसे सवाल Kapil Sharma revealed that Amitabh Bachchan asks easier questions to 'beautiful women' on KBC Kapil Sharma ने खोली पोल, Amitabh Bachchan जानबूझ कर महिलाओं से पूछते हैं ऐसे सवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/df5638567656508efa89a705e880805c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma In KBC: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी कॉमेडी से लाखो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. कपिल अपने शो द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma show) में लोगों को हसाते हैं और मस्ती करते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के बादशाह अमिताभ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.
दरअसल कपिल शर्मा ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के साथ अमिताभ बच्चन के क्विज रियेलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13)’ में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने बिग बी के साथ मिलकर ढेर सारी मस्ती की थी. कौन बनेगा करोड़पति 13 को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बारे में ऐसी बात कही है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, कपिल शर्मा का कहना है कि अमिताभ बच्चन शो में आने वाली खूबसूरत महिलाओं से आसान सवाल पूछते हैं. कपिल का ये स्टेटमेंट सुनने के बाद सब हैरान रह जाते हैं. इस शनिवार के एपिसोड में कपिल शर्मा के शो में रवि किशन, सचिन खेडेकर और सोनाली कुलकर्णी बतौर गेस्ट बनकर पहुंचे थे. जिनसे कपिल, कौन बनेगा करोड़पति के मराठी वर्जन के बारे में बात कर रहे थे, जिसके होस्ट सचिन खेडेकर हैं. इसी चर्चा के दौरान कपिल ने केबीसी 13 का अपना अनुभव शेयर किया.
कपिल कहते हैं- ‘मैंने एक बात देखी है, जैसे सोनाली जी जैसी ब्यूटीफुल लड़की चली जाए, बच्चन साहब के सवाल अलग हो जाते हैं. ‘गुलाब का फूल किस रंग का होता है?’और हम जैसे चले जाएं तो, ‘हुमायुं कब आया था?’ अगर हम बता भी दें, किस किस साल आया था, किस दिन आया था? फिर आगे बढ़ते हैं, कितने बजे आया था?’ ये सुनते ही सभी जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)