Kapil Sharma Netflix Show : टीवी के कॉमेडी किंग कहने जाने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने हाल ही में ओटीटी पर भी अपना डेब्यू कर लिया है. नेटफ्लिक्स पर 28 जनवरी को कपिल का शो 'I am Not Done yet' रिलीज़ किया गया है जिसके काफी चर्चे हो रहे हैं. इस शो में कपिल ने अपने डिप्रेशन, मुंबई आने के बाद का स्ट्रगल और प्रधानमंत्री नरेंद्र को किए गए ट्वीट से लेकर, शराब के नशे में कई गई कई और गलतियों के बारे में खुलकर बताया है. अगर हम शॉर्ट में कहें तो 1 घंटे शो में कपिल ने अपनी रियल लाइफ लोगों के सामने रखने की कोशिश की है.
आई एम नॉट डन येट (I am Not Done yet) के बाद अब हाल ही में कपिल के शो के प्रमोशन करने के लिए एक और शो ऑर्गनाइज़ किया गया जिसमें कॉमेडियन ने वीडियो कॉल के ज़रिए अपने फैंस से बाते कीं. इस दौरान कपिल के कॉलेज की एक मलिक मैडम भी वीडियो कॉल पर आईं और उन्होंने कपिल के बारे में ढेर सारे किस्से सुनाए कि कपिल कॉलेज में भी कितने शरारती थे वगैरा...वगैरा. इस सारी बातचीत के बाद कपिल ने सालों बाद अपनी मैडम के सामने एक ऐसा खुलासा किया जिसके बारे में उन्हें अब तक नहीं पता था. कपिल ने कनेफस किया कि उन्होंने मैडम के घर जाकर उनके घर पर रखी उनके पति की शराब बिना पूछे पीली थी जिसके बारे में मलिक मैम को आजतक नहीं पता.
ये भी पढ़ें : Watch: Kapil Sharma की टीचर ने बताया किस्सा, जब कॉलेज में निकला था सांप, कॉमेडियन ने कर दिया था ये अजीबो-गरीब काम
शो में कपिल ने कहा, 'मलिक मैम मैं आपके सामने आज एक कनफेशन करना चाहता हूं जिसके बारे में आजतक मैंने बताया नहीं. एक बार हमारे कॉलेज के चेयरमैने के बेटे की डेथ हो गई थी तो उन्होंने रिहर्सल बंद करवा दी थीं. लेकिन मलिक मैम के अंदर वो जुनून था कि रिहर्सल नहीं रुकेगी, प्ले तो जाएगा. तो इन्होंने अपने घर पर रिहर्सल रख ली. पूरी टीम इनके घर पर पहुंची हुई थी और मैं इनके सोफे पर बैठा था तभी मैंने आर्म रेस्ट पर अपना हाथ रखा और वो घूम गया. उसके अंदर ओल्ड मॉन्क की बोलतें रखी हुई थीं. तभी इनके बेटा आया और उसने हम लोगों से पूछा कि क्या लेंगे? हमने कहा कि कोक या कुछ कोल्ड ड्रिंक ला दो. उसके बाद हमने एक-एक दो ड्रिंक मारी और रिहर्सल करते रहे. आज 20 साल बाद मैं आपको बता रहा हूं कि वो बोतलें हमने कम करी थीं.हमने आजतक आपको पता नहीं चलने दिया ये हमारा टैलेंट है'.