The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में न पहुंचने पर Akshay Kumar ने कॉमेडियन से कही थी ये मजेदार बात
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया कि जब उन्होंने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से शादी रिसेप्शन न अटेंड करने की वजह पूछी थी तो उन्होंने कहा, 24 दिसंबर को कौन शादी करता है.
![The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में न पहुंचने पर Akshay Kumar ने कॉमेडियन से कही थी ये मजेदार बात Kapil Sharma reveals what Akshay Kumar told him after not attending his reception with Ginni The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन में न पहुंचने पर Akshay Kumar ने कॉमेडियन से कही थी ये मजेदार बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/25/dd0f5e76e1174323e17e480a2e4cfe6b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में हाल ही में अतरंगी रे (Atrangi Re) की स्टारकास्ट से अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) पहुंचे थे. कपिल ने अब इस एपिसोड का एक अनसेंसर्ड वीडियो शेयर किया है जिसमें अक्षय कपिल की मस्ती से ऑडियंस खूब एंटरटेन हो रही है. वीडियो में सबसे पहले अक्षय अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) से हंसी-ठिठोली करते नजर आते हैं और उनकी कुर्सी के पास जाकर देखते हैं कि वो शूट के दौरान क्या खाती रहती हैं.
अर्चना दिखाती हैं कि वो घर से कुछ ड्राय फ्रूट्स लेकर आती हैं. इसके अलावा उनके पास देहरादून से आए बिस्किट भी हैं. इसके बाद अक्षय सारा को कुछ मैजिक ट्रिक्स दिखाते हैं फिर कपिल की एंट्री होती है. कपिल सारा को ब्लैक लहंगे में देखकर कहते हैं कि आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं.
ये सुनकर अक्षय कपिल की टांग खींचते हैं और कहते हैं-छोड़ दे. ये सुनकर सब हंसने लगते हैं. अक्षय फिर कपिल से कहते हैं कि वो शो पर आने वाली हर एक्ट्रेस को खूबसूरत कहकर उनके साथ फ्लर्ट करते हैं और एक ही तरह की बातें बोलते हैं. इसके बाद कपिल कहते कि अतरंगी रे 24 दिसंबर को रिलीज हो रही है जो कि उनकी वेडिंग डेट भी है. 24 दिसंबर 2018 को उन्होंने मुंबई में गिन्नी से शादी की थी जिसमें अक्षय कुमार नहीं पहुंचे थे.
कपिल ने बताया कि जब उन्होंने अक्षय से शादी रिसेप्शन न अटेंड करने की वजह पूछी थी तो उन्होंने कहा, 24 दिसंबर को कौन शादी करता है. मैं उस वक्त केपटाउन में था. अक्षय बोले, तू रुक जाता, थोड़ी आगे कर लेता शादी. तब कपिल कहते हैं- नहीं, पहले ही बड़ा लेट था. इसपर अक्षय कहते हैं- हां ये तो सही है, चल अब तो तेरे दो बच्चे हो गए, तू खुश है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)