इस खास शख्स की वजह से स्टार बन पाए कपिल शर्मा, कॉमेडियन ने खुद किया नाम का खुलासा
कपिल शर्मा अपने कॉमेडी टाइमिंग की वजह से आज कॉमेडी इंडस्ट्री के बादशाह बन चुके हैं. लेकिन उनके करियर में घरवालों का नहीं इस शख्स का सबसे ज्यादा योगदान रहा है.
पॉपुलर कॉमेडियन कपिल शर्मा और एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं. ऐसे में दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. द कपिल शर्मा शो में खास मेहमान के तौर पर आईं अर्चना पूरन सिंह देखा जाए तो अब इस कॉमेडियन परिवार का हिस्सा बन चुकी हैं. इस शो में उन्होंने नवजोत सिंद सिद्धू को रिप्लेस कर दिया है. कई बार शो में कपिल शर्मा अर्चना पूरन सिंह की खिंचाई करते हुए दिखाई देते हैं, जिसे बहुत ही सपोर्टिव तरीके से अर्चना लेती हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया है कि उनके करियर को एक खास मुकाम तक पहुंचाने में अर्चना पूरन सिंह का बहुत बड़ा हाथ है.
अर्चना पूरन सिंह ने किस तरीके से कपिल शर्मा के करियर में योगदान दिया है इसके बारे में कॉमेडियन ने खुलकर बात की. कपिल शर्मा का कहना है कि उन्हें स्टार बनाने में अर्चना पूरन सिंह का भी अहम रोल रहा है. कपिल शर्मा ने जब कॉमेडी शो के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी और वो भी प्रतियोगियों में शामिल थे. उस दौरान अर्चना पूरन सिंह ने उन्हें हमेशा प्रोत्साहित किया था. कपिल ने आगे कहा कि किसी कलाकार को इससे ज्यादा और क्या चाहिए कि कोई आपका हौसला बढ़ा रहा है बेहतरीन होने के लिए.
अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा काफी अच्छे दोस्त हैं और शो में दोनों एक दूसरे की खिंचाई करते हुए नजर आते हैं. जिसके चलते शो में मौजूद ऑडियंस से लेकर फिल्म को प्रमोट करने आए सितारे भी हंसने पर मजबूर हो जाते हैं. अक्सर इंस्टाग्राम पर अर्चना पूरन सिंह कई वीडियोज शेयर करती हैं जिसमें वो द कपिल शर्मा शो के सेट पर कपिल शर्मा के संग मस्ती करती हुई नजर आती हैं. ये वीडियोज उनके फैंस को खूब पसंद आती है. दोनों के बीच शो में दिखने वाली प्यारी सी नोक-झोंक दर्शकों के दिलों को जीत लेती है. बता दें जब कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत की थी उस दौरान वो बहुत सारे शो का हिस्सा बने थे.
उन्हीं में से एक शो था कॉमेडी सर्कस. कई सीजंस आए इस शो के, जिसे अर्चना पूरन सिंह और सोहेल खान ने जज किया था. इस शो में कपिल शर्मा जितने भी परफॉर्मेंस देते थे उनमें से ज्यादातर अर्चना पूरन सिंह को पसंद आती थी. हमेशा अर्चना ने कपिल को पसंद किया और उनकी तारीफ की. इतना ही नहीं, साल 2010 से लेकर 2012 तक कपिल शर्मा ने कई कॉमेडी शोज जीते.
ये भी पढ़ें:- टॉमबॉय लुक में नजर आ रही ये बच्ची है टीवी की हसीन अदाकारा, पहचाना क्या?
ये भी पढ़ें:- काजोल ने दिलाई फैंस को अपने पुराने दिनों की याद, दिखाई 'अब और तब' की मजेदार झलक