Bhoot Police Star Cast: द कपिल शर्मा के शो (The Kapil Sharma Show)के आने वाले ऐपीसोड में भूत पुलिस (Bhoot Police) की स्टारकास्ट दिखाई देगी. हाल ही में सोनी टीवी ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 2.5 मिनट के वीडियो में होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) यामी गौतम (Yami Gautam), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और जैकलीन फर्नांडीज मस्ती करते दिख रहे हैं. प्रोमो में सैफ अली खान (Saif Ali Khan Movie) के पीले रंग के चश्में की ओर इशारा करते हुए कपिल मज़ाक करते दिखाई दिए. कपिल सैफ अली खान से कहते हैं कि, ये जोंडिस वाले चश्मे कहां से मिलते हैं.



कपिल शर्मा के इस सवाल पर सभी भूत पुलिस की स्टार कास्ट हंसते हुए दिखाई देती है. फिर उसके बाद कपिल शर्मा सैफ अली खान की टांग खीचते हुए एक और सवाल करते हैं और पूछते हैं कि, आपने लॉकडाउन में क्या नया खीखा? सैफ इस सावाल पर जवाब देते हैं, पहले लॉकडाउन मैंने फ्रेंच और कुकिंग सीखी, दूसरा लॉकडाउन में बच्चा.’


पवन कृपलानी द्वारा निर्देशित और सुमित बथेजा और पूजा लधा सुरती द्वारा लिखित भूत पुलिस फिल्म में जावेद जाफरी भी हैं. आपको बता दें, ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. इस प्रोमो में कपिल शर्मा अपने चिरपरिचित अंदाज़ में जैकलीन, सैफ और यामी गौतम के साथ बारी-बारी से मस्ती मज़ाक करते दिखाई दे रहे हैं.


प्रोमो में कपिल एक्ट्रेस जैकलीन फ़र्नान्डिस से कहते हैं कि, ‘जैकलीन पैदा बहरीन में हुईं हैं, इनका परिवार श्रीलंका में रहता है, ननिहाल मलेशिया में है, पढ़ाई इन्होंने ऑस्ट्रलिया से की, फ़िल्में इंडिया में कर रही हैं ...तो फाइनली पूरी दुनिया घूमने के बाद आपको कब यह समझ आया कि असली मज़ा कपिल शर्मा शो में ही है’. कपिल की यह बात सुन सब लोग ठहाके लगाने लगते हैं.


जब Krushna Abhishek ने Govinda के साथ शो में परफॉर्म करने से किया इनकार


The Kapil Sharma Show: Archana Puran Singh ने शेयर किया Behind The Scene वीडियो, इस वजह से Kapil Sharma की तारीफ की