Watch: Kapil Sharma की फरमाइश पर Rishi Kapoor ने लगा दी थी डांट ! गुस्से में कह गए थे ये बात
Rishi Kapoor Kapil Sharma: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से फरमाइश करने पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की टीम को खूब जोर से डांट पड़ी थी.
Kapil Sharma Comedy Video: 'द कपिल शर्मा शो' में गेस्ट के तौर पर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor) आई थीं. कपिल शर्मा ने तब बताया, एक बार ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से फरमाइश करने पर उनके प्रोडक्शन को खूब जोर से डांट पड़ी थी. कपिल शर्मा (Kapil Shamra) ने शो पर किस्सा शेयर करते हुए बताया, एक फिल्म के प्रमोशन के लिए ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) आ रहे थे. कॉमेडियन ने बताया कि उनकी टीम चाहती थी कि ऋषि कपूर के साथ उनकी पत्नी नीतू कपूर (Neetu Kapoor) भी आएं. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कहा, बस यही रिक्वेस्ट करने के लिए ऋषि सर को फोन किया था. तब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने नाराज होकर कह दिया इसके लिए मुझे क्यों फोन किया है, उसे (नीतू) को फोन करो.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कॉमेडी शो पर नीतू कपूर (Neetu Kapoor) के सामने ऋषि कपूर से डांट खाने का किस्सा सुनाया था. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इसी किस्से की बात बोलते हुए कहा, फिर उन्होंने नीतू मैम को फोन किया और उनसे डरते हुए पूछा कि आपके आस-पास ऋषि सर तो नहीं हैं. कपिल (Kapil Sharma Comedy) ने बताया कि इसपर नीतू मैम बोलीं, 'अरे रात के 10 बजे मेरे हस्बैंड मेरे साथ नहीं होंगे तो कहां होंगे.' नीतू कपूर के इतना कहते ही कपिल शर्मा (Kapil Comedy Video) समेत पूरी ऑडियंस ठहाके लगाने लगती है.
ये भी पढ़ें: Pakhi Hegde and Nirahua Scene: पाखी हेगड़े ने खोली Dinesh Lal Yadav की पोल, पहली बार इस सीन में कांपने लगे थे निरहुआ
कॉमेडी शो पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने नीतू कपूर (Neetu Kapoor) से पूछा कि रिद्धिमा और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को लेकर सवाल करते हैं. जिसपर नीतू कपूर कहती हैं रिद्धिमा तो बिल्कुल अपने पापा यानी ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पर गई हैं, वहीं रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी मां की कॉर्बन कॉपी हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) एक दम सॉफ्ट हैं और बिल्कुल गुस्सा नहीं करते और शांत रहना पसंद करते हैं.