Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में दलेर मेहंदी ने गजल गायक से पॉप सिंगर बनने की कहानी बताई, बोले- स्टेज पर उड़ा था मजाक
Kapil Sharma Show: मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी ने कपिल शर्मा कॉमेडी शो में अपने गजल गायक से पॉप सिंगर बनने की स्टोरी शेयर की. दलेर मेहंदी ने बताया जगजीत सिंह के साथ एक शो में मजाक उड़ा था.
![Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में दलेर मेहंदी ने गजल गायक से पॉप सिंगर बनने की कहानी बताई, बोले- स्टेज पर उड़ा था मजाक Kapil Sharma Show episode 200 Daler Mehndi shares his story from gazal singer to introducer of pop culture in India Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो में दलेर मेहंदी ने गजल गायक से पॉप सिंगर बनने की कहानी बताई, बोले- स्टेज पर उड़ा था मजाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/02/66afb529a54b4922e4acf16d201d43ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो (Kapil Sharma Show) में रविवार को वेब सीरीज 'टब्बर' (Tabbar) की स्टार कास्ट आई थी. टब्बर के लिए मशहूर सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) ने कई गाने गाए हैं. कपिल शर्मा शो के रविवार के एपिसोड में दलेर मेहंदी के गाने के साथ शुरुआत होती है. दलेर मेहंदी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में अपने गजल सिंगर से पॉप सिंगर बनने की कहानी शेयर करते हैं. दलेर मेहंदी बताते हैं कि उन्होनें गजल गायक के तौर पर जब शुरुआत की तो उनका कई बार मजाक बना.
दलेर मेहंदी ने बताया उन्होनें अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ की थी. दलेर ने बताया उन्होनें कई गजलें गईं लेकिन यह उनके लिए फायदेमंद कभी नहीं रहा. दलेर मेहंदी ने बताया कि जब वह जगजीत सिंह (Jagjeet Singh) के अंडर काम करते थे तो एक शो के दौरान स्टेज पर एक बड़ा म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट लेकर चढ़े थे. तब लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया था. दलेर मेहंदी ने बताया कि इसके बाद उन्होनें अपना रुझान पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ कर दिया था.
दलेर मेहंदी के साथ सिंगर रेखा भारद्वाज भी रविवार के कपिल शर्मा शो का हिस्सा बनी थीं. उनके साथ कंवलजीत सिंह, रणवीर शौरी, पवन मल्होत्रा और गगन अरोड़ा सहित कई मेहमान शामिल हुए थे. कपिल शर्मा ने शो में मजेदार चिट-चैट करते हुए दर्शकों को बांधे रखा. शो के शुरुआत में कपिल शर्मा दलेर मेहंदी के साथ जमकर मजाक करते हैं. दलेर मेहंदी को लोग उनके पहनावे के लिए भी जानते हैं. जिसपर कपिल शर्मा ने मजा लेते हुए कहा कि 'मेरी शादी में मुझे लग रहा था कि मेरी शेरवानी बहुत हेवी है लेकिन पाजी आए तो मुझे लगा कि मैं इनकी शादी में आया हूं.'
कपिल शर्मा कॉमेडी शो में सभी मेहमानों के साथ जमकर हंसी-मजाक होता है. एक्टर कीकू शर्मा भी अपने फन सेग्मेंट के साथ लोगों को इंप्रेस कर देते हैं. इसी के साथ भारती सिंह उर्फ कम्मो बुआ की एक्टिंग सभी को हंसने पर मजबूर कर देती है. कॉमेडियन कृष्णा भी दुबई के शेख के रूप में स्टेज पर आते हैं और शो में कॉमेडी का भरपूर तड़का लगा देते हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)