कॉमेडियन कपिल शर्मा आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. लेकिन ये सफर तय करना उनके लिए असान नहीं था. कपिल शर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और जीवन में संघर्षों में उनकी हिस्सेदारी रही है. अमृतसर के रहने वाले कपिल शर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा वहीं की है. उन्होंने पैसे कमाने के लिए थिएटर में हिस्सा लिया. उनके पिता एक पुलिस कर्मी थे और उनकी मृत्यु के बाद कपिल के कंधो पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई थी.






 


कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आज वो टीवी पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार में शामिल हैं. कपिल को अकसर कहते सुना गया है कि वो मध्यवर्गीय परिवार से हैं. कपिल शर्मा मुंबई में अपना एक सपना लेकर आए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कपिल सिंगर बनना चाहते थे लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कपिल ने मुंबई आने के बाद एक कॉमेडी शो हंसदे हंसादे रहो से अपने करियर की शुरआत की थी. एक समय ऐसा आ गया था कि कपिल शर्मा के पास अपनी बहन की शादी के लिए पैसे इकट्ठे नहीं कर पा रहे थे. लेकिन कपिल शर्मा को एक शो मिला द ग्रेट इंडियन लाफ्टर जिसमें वो इस के विजेता बने और इस शो से मिले पैसों से अपनी बहन की धूम-धाम से शादी की.



आपको बता दें, साल 2019 में कपिल का नाम फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हुआ था. इस इस लिस्ट में उनका नाम 53वां नंबर पर था. कपिल शर्मा को हम अक्सर उनके कॉमेडी शो में फिल्मों के कई गानों को गुनगुनाते देखा करते थे. इन दिनों कपिल शर्मा का शो टीवी पर प्रसारित नहीं किया जा रहा है.