TV Celebs Home: बॉलीवुड सेलेब्स की तरह टीवी सेलेब्स भी लग्जरी लाइफस्टाइल फॉलो करते हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलक उनके आलीशान घरों में भी देखने को मिलती है. मुम्बई में गौहर खान (Gauahar Khan), अर्जुन बिजलानी(Arjun Bijlani), जय भानुशाली (Jay Bhanushali), निक्की तंबोली Nikki Tamboli), कपिल शर्मा (Kapil Sharma), श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के लग्जरी घर हैं जिनकी झलक वो अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाते रहते हैं.
गौहर खान: गौहर खान का मुंबई में आलीशान अपार्टमेंट है जिसमें वाइट फर्निशिंग का इस्तेमाल घर को और लाइवली बनाता है. गौहर के सोशल मीडिया पोस्ट में अक्सर उनके खूबसूरत घर की झलक दिखाई देती है.
कपिल शर्मा: टीवी के जाने-माने कॉमेडियन कपिल शर्मा का घर अंधेरी, मुंबई में है जो कि बेहद आलीशान है. कपिल का अपार्टमेंट काफी स्पेशियस और हवादार है. इसके अलावा कपिल का एक पुश्तैनी घर पंजाब में है.
श्वेता तिवारी: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता का भी मुंबई में काफी लग्जूरियस घर है. घर बोल्ड फर्निशिंग के साथ वेलवेट सोफे और लाउड लाइटिंग इसे और खूबसूरत बनाती है. श्वेता इस घर में अपने बेटे रेयांश और बेटी पलक के साथ रहती हैं.
निक्की तंबोली: रियलटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आईं निक्की तंबोली का मुंबई में अपार्टमेंट देखने में सिंपल लेकिन लग्जूरियस है. इसके कमरों में मॉडर्न फिटिंग्स के साथ किचन में भी काफी स्पेस दिया गया है. घर की बालकनी से मुंबई का शानदार नजारा देखने को मिलता है.
अर्जुन बिजलानी: टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी हाल ही में नया घर खरीदने के चलते ख़बरों में थे. उन्होंने आपनी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर पत्नी नेहा स्वामी को एक मुम्बई में अपने सपनों का घर खरीदकर दिया. अर्जुन इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं .
स्ट्रगल के दौर में ऐसे दिखते थे Kapil Sharma, इस फोटो में पहचानना भी हो जाएगा मुश्किल