कपिल शर्मा की कॉमेडी लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती हैं. कोई भी मौका हो वह मजाक करने से बाज नहीं आते. उनके इंटरव्यू भी कम दिलचस्प नहीं होते हैं. अक्सर उनसे मजाकिया सवाल पूछे जाते हैं और कपिल शर्मा के जवाब भी उतने ही मजाकिया होते हैं. ऐसा ही एक मजेदार इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि अगर उन्हें करण जौहर बनने का मौका मिले तो वह क्या करेंगे.
दरअसल, 2017 में कपिल शर्मा से एक इंटरव्यू में पूछा गया, 'अगर वह करण जौहर बनकर जागे तो वह क्या करेंगे?' कपिल ने जवाब दिया था, 'उठूंगा, किसी न किसी को लॉन्च कर दूंगा और क्या.'
बता दें कि फिल्म निर्देशक करण जौहर कई एक्टर्स और एक्ट्रेस को लॉन्च कर चुके हैं. आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को पहला मौका करण जौहर ने ही दिया. हालांकि कई स्टारकिड्स को लॉन्च करने की वजह से उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप भी लगता रहता है.
इसी तरह जब इंटरव्यू में कपिल शर्मा से पूछा गया कि अगर वह प्रियंका चोपड़ा बनकर जागे तो क्या करेंगे? उन्होंने कहा, 'मैं पहले इंडिया की फ्लाइट पकड़ूंगा, इंडिय पहुंचुंगा पहले तो. बाहर बहुत रहती हैं वो.' कपिल ने इंटरव्यू में यह भी बताया कि उन्हें शाहरुख खान और रणवीर सिंह के कपड़ों का सेलेक्शन पसंद है. कपिल कहते हैं, 'मैं तो जो हाथ में आए वो पहन लेता हूं.'
बता दें 'द कपिल शर्मा शो' टीवी के सबसे मशहूर शो में से एक हैं. कपिल शर्मा दो फिल्में- ‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘फिरंगी’ में भी अभिनय कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: