Daughters' Day: Kapil Sharma ने शेयर की बेटी Anayra Sharma की तस्वीरें, क्यूटनेस पर आपका भी आ जाएगा दिल
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) द्वारा बिटिया अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) की तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं.

26 सितंबर को डॉटर्स डे (Daughters' Day) के मौके को कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने और भी खास बना दिया है. जी हां, हमेशा अपनी बेहतरीन कॉमेडी से लोगों को हंसाने और गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा ने इस मौके पर अपनी बिटिया अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) की तस्वीरें शेयर करते हुए लोगों को इस खास दिन की बधाई दी है. कपिल द्वारा बिटिया की तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं हैं जो काफी वायरल हो रही हैं और इन्हें अब तक 10 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा कमेंट्स इन तस्वीरों पर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
कपिल द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों में से एक में आप अनायरा को पीले रंग की घाघरा चोली में देख सकते हैं. इस दौरान अनायरा बेहद क्यूट अंदाज में कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, कपिल के जरिए शेयर की गई अनायरा की दूसरी तस्वीर में उन्हें लाल और सफेद रंग की ड्रेस में सन ग्लासेस लगाए पूल के पास खड़े देखा जा सकता है. अनायरा की तीसरी तस्वीर भी बेहद क्यूट है, जिसमें वो मुस्कुराते हुए एक पार्क की वुडन बेंच पर बैठी दिखाई दे रही हैं.
कपिल द्वारा शेयर की गई बिटिया की इन तस्वीरों पर ना सिर्फ फैंस बल्कि कई सेलिब्रिटीज भी लगातार कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस आहना कुमरा ने कपिल की बिटिया की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये बेहद क्यूट है’. वहीं, करणवीर बोहरा ने हार्ट शेप इमोजी शेयर करके अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस किया है. कपिल के शो का अहम हिस्सा कॉमेडियन भारती सिंह ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है ‘रब्बा’. आपको बता दें कि कपिल के दो बच्चे हैं बिटिया अनायरा का जन्म दिसंबर 2019 में हुआ था वहीं बेटे त्रिशान का जन्म इसी साल 2 फरवरी को हुआ है.
ये भी पढ़ें: Mohammad Kaif और Aishwarya Rai की इस फोटो पर आया ऐसा कमेंट, क्रिकेटर शर्म से हो गए पानी-पानी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

