किडनी की बीमारी से जूझ रहा कपिल शर्मा का फैन, कॉमेडियन ने कहा- जल्द होगी मुलाकात
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक फैन दीपक मिश्रा से मिलने का वादा किया है. दीपक की मां ने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि उनका बेटे का फेवरिट स्टार कपिल शर्मा हैं
देश के पॉपुलर कॉमेडियन और टीवी होस्ट कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से भी इसके जरिए बातें करते रहते हैं. वह नेटफ्लिक्स के साथ डिजिटल डेब्यू भी करने जा रहे हैं. कपिल इन दिनों पैटरनिटी ब्रेक पर चल रहे हैं. हाल ही में वह दूसरे बेटे के पिता बने हैं. कपिल शर्मा ने एक फैन को ट्विटर पर एक दिल छू लेने वाला मैसेज किया.
कपिल शर्मा के इस फैन का नाम दीपक मिश्रा है. वह किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उनका सपना है कि वह अपने फेवरिट स्टार से मिलना चाहते हैं. क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म केट्टो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दीपक की मां साधना ने लिखा, "मेरा बड़ा बेटा लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा है."
कपिल शर्मा से मिलने की इच्छा
दीपक की मां ट्वीट में आगे लिखा, "उनका 19 साल का बेटा भी इसी बीमारी से मरा था. उसकी इच्छा है कि वह जल्दी ठीक हो जाए और अपने फेवरिट कॉमेडियन कपिल शर्मा से मुलाकात करें." इस ट्वीट में कपिल शर्मा को टैग किया गया था. इस ट्वीट पर उन्होंने रिएक्शन दिया है और दीपक मिश्रा से जल्द मिलने का वादा और ठीक होने की कामना की है.
कपिल शर्मा ने किया मिलने का वादा-
जल्द मिलेंगे कपिल शर्माGet well soon, God bless ???? also let me recover my injury, we will meet soon ???? https://t.co/KwVg8t7eSN
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 9, 2021
कपिल शर्मा ने लिखा,"गेट वेल सून, ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे, मेरी चोट को ठीक होने जाने दो, हम बहुत जल्द ही मिलेंगे." कपिल शर्मा को हाल ही में मैं बैक इंजरी हुई है, जिसकी वजह से वह रेस्ट पर चल रहे हैं. इसके साथ ही वह अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और दोनों बच्चों के साथ क्वैलिटी टाइम बिता रहे हैं. हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर एक व्हील चेयर पर देखा गया था.
ये भी पढ़ें-
रोहित शेट्टी के बर्थडे पर होगा Sooryavanshi की रिलीज डेट की आधिकारिक ऐलान
भगवान का नाम लेकर Anupam kher ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन, देखें वीडियो