Jhalak Dikhlaja की होस्टिंग के लिए चैनल के पास गए Kapil Sharma को ऐसे मिला था खुद का शो , बड़ी दिलचस्प है कहानी
ये उस वक्त की बात है जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को झलक दिखला जा शो की होस्टिंग के लिए चैनल ने बुलाया था. उन्हें मनीष पॉल के साथ शो को होस्ट करना था जिसके लिए कपिल तैयार हो गए
The Kapil Sharma Show Story: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बारे में तो हम सब जानते ही हैं. द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से लेकर अब तक कपिल ने जो कुछ हासिल किया वो केवल अपनी कॉमेडी और हाजिर जवाबी के दम पर पाया है. आज कपिल शर्मा बुलंदियों को छू रहे हैं. उनका एक पांव जमीन पर है तो दूसरा आसमान पर. उन्हें पहचान तो करियर के शुरुआती दौर में ही मिल गई थी लेकिन उन्हें नाम और शोहरत मिली कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से. पर क्या आप जानते हैं इस शो के शुरु होने का किस्सा. जो बड़ा ही दिलचस्प है.
ऐसे मिला था खुद का शो
ये उस वक्त की बात है जब कपिल शर्मा को झलक दिखला जा शो की होस्टिंग के लिए चैनल ने बुलाया था. उन्हें मनीष पॉल के साथ शो को होस्ट करना था जिसके लिए कपिल तैयार हो गए लेकिन जब इसी सिलसिले में किसी और से मिले तो उन्होंने कपिल को कहा कि उनका वजन काफी ज्यादा है, थोड़ा कम कर लें. हालांकि फिर भी कपिल को होस्टिंग का मौका मिला. बातों ही बातों में कपिल ने कहा कि क्यों न कॉमेडी शो शुरु किया जाए. चैनल ने इसे सीरीयस लिया और कपिल शर्मा से आइडिया मांगा जिसके लिए कपिल शर्मा ने 2 दिन मांगे और काफी सोचा. कपिल उससे पहले स्टैंडअप कॉमेडियन, शोज, होस्टिंग सब कर चुके थे. लिहाजा कपिल ने सभी को एक साथ मिलाकर कुछ नया करने के बारे में सोचा. और यही आइडिया चैनल को दिया. आखिरकार आइडिया काम कर गया और उन्होंने कपिल के शो के लिए हां भर दी.
500 एपिसोड कर चुके हैं शूट
हाल ही में एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने बताया कि शुरुआत में शो के केवल 25 एपिसोड ही शूट करने का इरादा था लेकिन ये लोगों को इतना पसंद आया कि आज इसके 500 एपिसोड पूरे हो चुके है. कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के बाद कपिल शर्मा द कपिल शर्मा शो लेकर आए थे जिसका तीसरा सीजन सोनी टीवी पर आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः Kapil Sharma ने Neha Kakkar से पूछा, 'क्या पूरे परिवार ने सोनी टीवी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ है?'