KBC New Promo: जब Kangana Ranaut के चक्कर में Kapil Sharma के ऊपर डंबल छोड़कर भागा सोनू सूद का ट्रेनर! देखें पूरा Video
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हॉट सीट पर नजर आएंगे. मेकर्स ने शो का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया है.
![KBC New Promo: जब Kangana Ranaut के चक्कर में Kapil Sharma के ऊपर डंबल छोड़कर भागा सोनू सूद का ट्रेनर! देखें पूरा Video Kapil Sharmahilarious story about Kangana Ranaut in front of Amitabh Bachchan and Sonu Sood on the sets of KBC, watch video KBC New Promo: जब Kangana Ranaut के चक्कर में Kapil Sharma के ऊपर डंबल छोड़कर भागा सोनू सूद का ट्रेनर! देखें पूरा Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/7ea96469d78694eba7c72c43f86f2e41_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma KBC Video: अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर से सुर्खियों में है. केबीसी के फ्राइडे स्पेशल एपिसोड में इस बार बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा हॉट सीट पर नजर आएंगे. इतना ही नहीं कपिल शर्मा के आने से शो में खूब हंसी के ठहाके सुनाई देंगे. वहीं केबीसी के सेट पर कपिल शर्मा कंगना रनौत को लेकर ऐसा मजाक करते दिखेंगे जिसे सुनकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द हो सकता है.
दरअसल, सोनी टीवी ने शुक्रवार रात प्रसारित होने वाले इस स्पेशल एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो की शुरुआत में बिग बी शो में सोनू सूद और कपिल शर्मा का वेलकम करते दिख रहे हैं. इसके बाद दोनों ही स्टार्स हॉट सीट पर बैठ जाते हैं. शो में देर से पहुंचने को लेकर भी अमिताभ बच्चन कपिल को ताना मारते हैं और कहते हैं कि आज मुझे एक बात की बड़ी खुशी हो रही है कि आज आप बिल्कुल टाइम पर आए हैं. आपको हमें मिलना था 12 बजे और ठीक 4.30 बजे आ गए आप....
वहीं इस बीच सोनू सूद कपिल को लेकर एक किस्सा बिग बी से शेयर करते हुए कहते हैं- मुझे याद है जब एक बार मैं इनके शो पर गया था तो मैने इन्हें कहा था कपिल भाई आप थोड़ी फिटनेस की तरफ ध्यान दो जिम-विम जाओ. इस पर कपिल कहते कि नहीं क्या जिम-विम मैं ऐसे ही ठीक हूं. फिर सोनू सूद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताते हैं कि - मैरे एक ट्रेनर हैं योगेश उनको कपिल के पीछे लगा दिया.
View this post on Instagram
इस पर कपिल बात आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि इन्होंने बिल्कुल सही कहा जो इन्होंने मुझे ट्रेनर दिया उसने बिल्कुल नहीं छोड़ा मुझे, लेकिन एक दिन उसको कंगना रनौत मिल गई क्लाइंट, उस दिन मेरी छाती पर डंबल पडे-पड़े छोड़ गया वो... बस फिर क्या था कपिल के इस मजाकिया अंदाज को देख अमिताभ बच्चन और सोनू सूद के अलावा पूरा ऑडियंस भी हंसी के ठहाके लगाने लगा.
यह भी पढ़ें:- KBC 13: Kaun Banega Crorepati में Kapil Sharma और Sonu Sood बनकर आए गेस्ट, कपिल बोले Amitabh Bachchan घर आए मेहमानों को...
क्यों टूटी थी Amrita Singh से पहली शादी, Saif Ali Khan ने बताई थी ये चौंकाने वाली वजह!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)