कपूर फैमिली से ट्रोलर्स ने कहा- भाई की तेरहवीं तक तो रुक जाते!, सफाई में बोले Randhir Kapoor- बर्थडे पर पार्टी नहीं हुई
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राजीव कपूर के निधन के पांच दिन बाद रणधीर कपूर के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर पूरा कपूर परिवार ट्रोल हो गया. इस पर रणधीर कपूर ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि उनके घर में बर्थडे पार्टी नहीं हुई. वहां एक शोक सभा और छोटी बैठक हुई.
![कपूर फैमिली से ट्रोलर्स ने कहा- भाई की तेरहवीं तक तो रुक जाते!, सफाई में बोले Randhir Kapoor- बर्थडे पर पार्टी नहीं हुई Kapoor Family troll for birthday celebration after rajiv kumar death randhir kapoor react कपूर फैमिली से ट्रोलर्स ने कहा- भाई की तेरहवीं तक तो रुक जाते!, सफाई में बोले Randhir Kapoor- बर्थडे पर पार्टी नहीं हुई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16155340/Randhir-Kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कपूर परिवार ने एक दिन पहले बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रणधीर कपूर का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस पार्टी में करीना कपूर खान, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर और परिवार के अन्य सदस्य समेत परिवार के करीबी लोग शामिल हुए. रणधीर कपूर के बर्थडे पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई.
लेकिन इस पार्टी सेलिब्रेशन के लिए पूरा कपूर परिवार लोगों के निशाने पर आ गया है. सोशल मीडिया पर कपूर परिवार की आलोचना की जा रही है. रणधीर कपूर दिवंगत राज कपूर के सबसे बड़े बेटे और दिवंगत ऋषि कपूर और राजीव कपूर के बड़े भाई हैं. राजीव कपूर का निधन 9 फरवरी 2021 को चेंबूर के एक अस्पताल में हुआ. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई.
राजीव कपूर की मौत के बाद परिवार ने ऐलान किया था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते राजीव कपूर का चौथा नहीं किया जाएगा. लेकिन बीती रात कपूर परिवार ने रणधीर की पार्टी का सेलिब्रेशन किया. इसके लिए पूरे परिवार को निशाने पर लिया गया. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि दिग्गज एक्टर राजीव कपूर की मौत के पांच दिन भी पूरे नहीं हुए और ये लोग बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं.
रणधीर कपूर ने दी सफाई ट्रोल होने पर होने पर रणधीर कपूर ने स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में कहा, ''घर में कोई पार्टी नहीं हुई. बस एक छोटी मीटिंग हुई है. एक शोकसभा हुई. यहां कोई सेलिब्रेशन नहीं हुआ. हम मेरे छोटे भाई को मिस कर रहे हैं. उसके निधन से पूरा परिवार दुखी है."![कपूर फैमिली से ट्रोलर्स ने कहा- भाई की तेरहवीं तक तो रुक जाते!, सफाई में बोले Randhir Kapoor- बर्थडे पर पार्टी नहीं हुई](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/16164553/WhatsApp-Image-2021-02-16-at-11.11.51-AM.jpeg)
दरअसल, ज्यादातर भारतीय परिवार में किसी की मौत के बाद तेरहवीं तक सेलिब्रेशन नहीं होता है. लेकिन कपूर्स के सेलिब्रेशन की तस्वीरें देखकर लोगों ने आलोचना करनी शुरु कर दी. एक यूजर ने लिखा, "इनके यहा ही तो मौत हुई थी, और बर्थडे सेलिब्रेशन भी हो रहा है, कितनी जल्दी खत्म होते हैं इनके इमोशन."
एक यूजर ने लिखा,"कम से कम 12 दिन तक तो रुकते." वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा,"कितने बेशरम लोग है ये.. कुछ दिन तो रुक जाते." एक यूजर ने लिखा,"बहुत खूब, क्या वैल्यू हैं, पार्टी हो रही है."
नताशा कटारिया नाम की यूजर ने लिखा,"ये लोग बर्थडे कैसे सेलिब्रेट कर सकते हैं, इन्होंने बीते एक साल में परिवार के दो बड़े सदस्यों को खोया है. "
ये भी पढ़ें-
Rajiv Kapoor की मौत से अब तक सदमे में Neil Nitin Mukesh, कहा- हफ्ते दिन पहले हुई थी बात
करोड़ों के कर्ज में डूबे हैं Bahubali फेम Prabhas, इस वजह से करना पड़ रहा मुश्किलों का सामना![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)