राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से कल 58 साल की उम्र में निधन हो गया. कपूर खानदान में एक बार फिर शोक की लहर उठी है. बॉलीवुड के दिग्गज सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे.


नहीं होगा चौथा- नीतू कपूर


अब जो खबर सामने आ रही है वो ये कि राजीव कपूर का चौथा नहीं होगा. इस बात की जानकारी ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. उन्होंने राजीव कपूर का एक फोटो डालते हुए कैपशन में लिखा, "कोरोना को देखते हुए राजीव का चौथा नहीं किए जाने का फैसला लिया गया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें."


आपको बता दें, इससे पहले रणधीर कपूर ने अपने भाई राजीव कपूर के निधन की पुष्टि करते हुए कहा था कि, "मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया है. राजीव अब नहीं रहे." उन्होंने बताया कि, "डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका."





जल्द फिल्म तुलसीदास जूनियर में दिखेंगे राजीव


फिल्म "राम तेरी गंगा मैली" से सभी का दिल जीतने वाले राजीव पिछले कई सालो से सिनेमा से दूर रहें लेकिन हालंहि में उन्होंने आशुतोष गोवारिकर के साथ काम करने का फैसला लिया था और जल्द फिल्म तुलसीदास जूनियर में दिखेंगे. आशुतोष ने ट्वीट कर राजीव को श्रद्धांजलि दी है.


बताया जाता है कि, एक बड़े खानदान और परिवार के होने के बावजूद राजीव का फिल्मी सर्कल कम था जिसके चलते उन्हें फिल्मों में खास काम नहीं मिला. वहीं, उनके बड़े भाई ऋषि कपूर और रणधीर कपूर के साथ ऐसा नहीं था. दोनों फिल्मों में काफी सक्रिय रहें.


यह भी पढ़ें.


Mandakini के लिए पिता से लड़ गए थे Rajiv Kapoor, निधन के बाद एक्ट्रेस ने कहा- तुम्हारी यादें मेरे लिए अनमोल हैं


Priyanka Chopra से 'गंदी' हरकत कराना चाहता था डायरेक्टर, बचाने के लिए सामने आए Salman Khan