Karan Johar on Sara Ali Khan : बॉलीवुड के मशहूर शो करण जौहर (Karan Johar) का शो कॉफी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो के 3 एपिसोड ओटीटी पर स्ट्रीम किए जा चुके है. तीसरे एपिसोड में अभिनेता अक्षय कुमार और सामंथा प्रभु पहुंचे हैं. वहीं इनसे पहले शो के दूसरे एपिसोड में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान कॉफी विद करण में नजर आए थे. इस एपिसोड के बाद खबरें आई थीं कि शो के दौरान करण ने सारा के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. इस तरह की खबरों का खंडन करते हुए करण जौहर का बयान सामने आया है.


दरअसल, कॉफी विद करण के दूसरे एपिसोड के बाद मीडिया में ये करण पर आरोप लग रहे थे कि शो के दौरान उन्होंने जाह्नवी कपूर का काफी फेवर किया है और सारा की इंसल्ट की है. गुरुवार को फिल्म लाइगर के प्रमोशन के दौरान जब उनसे इसे लेकर सवाल पूछा गया था तो करण ने इसे बिल्कुल गलत बताया है.


करण जौहर ने अपनी सफाई में कहा कि इस तरह खबरें एकदम गलत हैं. उन्होंने आगे कहा कि वो सारा और जाह्नवी दोनों को बचपन से जानते हैं. करण ने कहा कि उन्होंने जाह्नवी का फेवर नहीं किया बस बुरा लग रहा था कि वह रैपिड फायर और गेम राउंड दोनों राउंड हार गई. मैं तो बस अच्छा बनने की कोशिश कर रहा था. उन्होंने आगे यह भी कहा कि मुझे लगता है कि उनकी इस अच्छा बनने की कोशिश को लोगों ने गलत ले लिया.






बता दें कि कॉफी विद करण में सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. इतना ही नहीं सारा ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा को अपना क्रश भी बताया.


Koffee With Karan 7: करण जौहर के शो में 250 करोड़ एलिमनी वाली बात पर सामंथा का बयान, बोलीं- इनकम टैक्स वालों का इंतजार करती हूं....


Entertainment News Live: रणवीर सिंह ने फोटोशूट से मचाया तहलका, 'इमरजेंसी' से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक आया सामने